जबलपुर में डिपो से निकलता था टैंकर और शुरू हो जाती थी डीजल-पेट्रोल की चोरी, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में डिपो से निकलता था टैंकर और शुरू हो जाती थी डीजल-पेट्रोल की चोरी, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार

Jabalpur. जबलपुर पुलिस ने शहपुरा भिटौनी स्थित तेल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से डीजल-पेट्रोल चुराने वाले गिरोह को मौके पर जाकर रंगे हाथ पकड़ लिया है। यह गिरोह टैंकर चालकों से सांठगांठ करके डीजल पेट्रोल की चोरी करता था और टैंकर में मात्रा कम न दिखाई पड़े इसके लिए तेल में एथेनॉल भर दिया जाता था। टैंकर जब अमुक पेट्रोल पंप पर फ्यूल की डिलेवरी देता तो पंप संचालकों को भी इस खेल की भनक नहीं लग पाती थी। 



मुखबिर से मिली थी सूचना



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहपुरा के खिरकाखेड़ा में कुछ लोग टैंकर चालकों से सांठ-गांठ कर डीजल-पेट्रोल चुराकर कम दाम पर बेचते हैं। एसपी ने इस मामले में एक टीम का गठन कर दिया। टीम ने मौका देखकर इस अड्डे पर दबिश दी तो एक टैंकर से ईंधन की चोरी चल रही थी। पुलिस ने मौके से इस गोरखधंधे में लगे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मंडला में फैली प्लास्टिक के चावल बंटने की अफवाह, खाद्य विभाग ने बताया फोर्टीफाइड चावल है, पोषक तत्वों से भरपूर



  • हर ताले की रखते थे मास्टर की



    दरअसल डिपो से हर टैंकर तालाबंद होकर पेट्रोल पंपों के लिए रवाना होते हैं। कई पंप संचालक तो डिपो से लेकर पंप तक टैंकर के साथ अपने एक कर्मचारी को तैनात रखते हैं लेकिन जो पंप संचालक ऐसा नहीं करते उनके साथ इस प्रकार से धोखा किया जा रहा था। दरअसल यह गिरोह हर टैंकर के तालों में लगने वाली मास्टर की बनवा कर रखा हुआ था। टैंकर इनके अड्डे पर पहुंचता और ये लोग तत्काल उसका ताला खोलकर चोरी में जुट जाते थे। 



    पुलिस ने दर्ज किया मामला



    पुलिस ने मौके से टेंकर चालक जितेंद्र पांडे, हेल्पर शैलेंद्र केवट, छोटू रैकवार, शब्बीर, सचिन यादव, नीरज यादव और अजीत यादव को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों ने विनय यादव, वैभव ठाकुर और सोनू महाराज के नाम बताए हैं जिनके इशारे पर यह गोरखधंधा चल रहा था। इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में एथेनॉल, चोरी का डीजल-पेट्रोल और वारदात में प्रयुक्त एक कार और 3 बाइकों को जब्त किया है। वहीं पुलिस को अब 3 मुख्य आरोपियों की तलाश है।


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Fearless diesel-petrol theft police raided the base 7 people arrested बेधड़क डीजल-पेट्रोल की चोरी पुलिस ने अड्डे पर मारा छापा 7 लोग गिरफ्तार