तवा डैम के गेट खुले: 5 गेट से छोड़ा जा रहा 44 हजार क्यूसेक पानी, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

author-image
एडिट
New Update
तवा डैम के गेट खुले: 5 गेट से छोड़ा जा रहा 44 हजार क्यूसेक पानी, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

होशंगाबाद. बारिश के तीन महीने बीत चुके हैं। 15 सितंबर को तवा डैम के 5 गेट खोले गए। 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा है। इसकी वजह से नर्मदा का वॉटर लेवल बढ़ने लगा है। डैम का जलस्तर सीजन में पहली बार सबसे ज्यादा 1166 फीट तक पहुंच चुका है। पिछले साल की तुलना में 24 दिन देरी से डैम के गेट खोले गए। डैम में कुल 13 गेट हैं।

मध्य प्रदेश में जमकर बरसे बदरा

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण MP में मंगलवार,14 सितंबर को पूरी रात ही बारिश होती रही। तवा डैम का पानी आने की वजह से होशंगाबाद में नर्मदा के पानी में इजाफा हुआ है। नर्मदा नदी का जलस्तर 937 फीट पहुंच गया है।

तवा बांध परियोजना विभाग ने जारी किया अलर्ट

तवा डैम में पानी को बढ़ते स्तर को देखते हुए तवा बांध परियोजना विभाग ने 6 पहले अलर्ट जारी कर दिया। मंगलवार यानी 14 सितंबर की रात को होशंगाबाद डैम के कैचमेंट एरिया समेत पचमढ़ी और बैतूल में भी खूब बारिश हुई। जिससे तवा डैम का वॉटर लेवल 1166 फीट के अधिकतम लेवल के पास पहुंच गया।

The Sootr द सूत्र तवा डैम के गेट खुले पिछले साल की तुलना में 24 दिन लेट से खुले गेट