अंकुश मौर्य, BHOPAL. पेट्रोल-डीजल, एलपीजी और राशन के बढ़ते दाम ही आम आदमी की जिंदगी में महंगाई का तड़का नहीं लगा रहे हैं। बल्कि पिछले दरवाजे से बढ़ाया जा रहा टैक्स भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। सुविधा के नाम पर नगरीय निकाय टैक्स बढ़ाते जा रहे हैं, लेकिन आम आदमी की समस्याएं जस की तस हैं। पिछले 3 साल में राजधानी भोपाल में रहने वाले हर परिवार पर कम से कम 2200 रुपए सलाना टैक्स बढ़ा है, लेकिन इसकी एवज में सुविधाओं में इजाफा नहीं हुआ। आम आदमी पर पिछले दरवाजे से कैसे टैक्स का बोझ लादा गया और बढ़ा हुआ टैक्स चुकाकर उसे हासिल क्या हुआ, हम आपको खास रिपोर्ट में बता रहे हैं।
भोपाल में आम आदमी की जेब पर 5 फीसदी बोझ डाला
21 मार्च को भोपाल नगर निगम का बजट पेश करते हुए महापौर मालती राय ने करीब 1 घंटे तक बजट भाषण दिया, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी नहीं बताया कि आम आदमी की जेब पर 5 फीसदी का बोझ डाल दिया गया है। यानी बिना चर्चा किए पिछले दरवाजे से प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई और विपक्ष भी चुप्पी साधे रहा।
विकास और सुविधा के नाम पर टैक्स का बोझ
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि विकास और सुविधा के नाम पर आम आदमी पर बोझ बढ़ाया गया हो। पिछले 3 साल में नगर निगम ने बेतहाशा कर वृद्धि की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि संपत्ति कर में 15 फीसदी, जलकर में 30 फीसदी, कचरा कलेक्शन में 50 फीसदी और सीवर लाइन का नया टैक्स लाद दिया गया है, लेकिन जनता को ही इसकी जानकारी नहीं है।
आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे राजधानी के हर परिवार को हर साल कम से कम 2200 रुपए ज्यादा टैक्स चुकाना होगा।
- वर्ष 2021-22 में नल कनेक्शन का बिल 180 रुपए प्रतिमाह आता था।
ऐसे बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स
- वर्ष 2021-22 में नगर निगम भोपाल ने प्रॉपर्टी टैक्स में 10 फीसदी की इजाफा किया था।
आम आदमी पर ऐसे पड़ेगा 2200 रुपए का बोझ
- आपका प्रॉपर्टी टैक्स 3000 रुपए सलाना आता है तो 15 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 450 रुपए एक्सट्रा देने पड़ेंगे।
टैक्स वसूली ज्यादा, लेकिन सुविधाएं नहीं
मतलब जब टैक्स की वसूली ज्यादा हो रही है तो सुविधाए भी बढ़नी चाहिए, लेकिन जनता की समस्याएं तो जस की तस हैं।