भोपाल में आम आदमी पर बढ़ा 2200 रुपए सालाना टैक्स का बोझ, सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं, समस्याएं जस की तस

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में आम आदमी पर बढ़ा 2200 रुपए सालाना टैक्स का बोझ, सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं, समस्याएं जस की तस

अंकुश मौर्य, BHOPAL. पेट्रोल-डीजल, एलपीजी और राशन के बढ़ते दाम ही आम आदमी की जिंदगी में महंगाई का तड़का नहीं लगा रहे हैं। बल्कि पिछले दरवाजे से बढ़ाया जा रहा टैक्स भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। सुविधा के नाम पर नगरीय निकाय टैक्स बढ़ाते जा रहे हैं, लेकिन आम आदमी की समस्याएं जस की तस हैं। पिछले 3 साल में राजधानी भोपाल में रहने वाले हर परिवार पर कम से कम 2200 रुपए सलाना टैक्स बढ़ा है, लेकिन इसकी एवज में सुविधाओं में इजाफा नहीं हुआ। आम आदमी पर पिछले दरवाजे से कैसे टैक्स का बोझ लादा गया और बढ़ा हुआ टैक्स चुकाकर उसे हासिल क्या हुआ, हम आपको खास रिपोर्ट में बता रहे हैं।





भोपाल में आम आदमी की जेब पर 5 फीसदी बोझ डाला





21 मार्च को भोपाल नगर निगम का बजट पेश करते हुए महापौर मालती राय ने करीब 1 घंटे तक बजट भाषण दिया, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी नहीं बताया कि आम आदमी की जेब पर 5 फीसदी का बोझ डाल दिया गया है। यानी बिना चर्चा किए पिछले दरवाजे से प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई और विपक्ष भी चुप्पी साधे रहा।





विकास और सुविधा के नाम पर टैक्स का बोझ





ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि विकास और सुविधा के नाम पर आम आदमी पर बोझ बढ़ाया गया हो। पिछले 3 साल में नगर निगम ने बेतहाशा कर वृद्धि की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि संपत्ति कर में 15 फीसदी, जलकर में 30 फीसदी, कचरा कलेक्शन में 50 फीसदी और सीवर लाइन का नया टैक्स लाद दिया गया है, लेकिन जनता को ही इसकी जानकारी नहीं है।





आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे राजधानी के हर परिवार को हर साल कम से कम 2200 रुपए ज्यादा टैक्स चुकाना होगा।







  • वर्ष 2021-22 में नल कनेक्शन का बिल 180 रुपए प्रतिमाह आता था।



  • वर्ष 2022-23 में जलकर बढ़ाकर 210 रुपए कर दिया गया।


  • वर्ष 2021-22 में हर घर से कचरा उठाने पर 30 रुपए महीना टैक्स लिया जाता था।


  • वर्ष 2022-23 में सॉलिड वेस्ट कलेक्शन का टैक्स 60 रुपए महीना कर दिया गया।


  • वर्ष 2022-23 में ही जनता पर एक नया कर सीवरेज टैक्स के नाम पर लाद दिया गया है। जिसके तहत कम से कम 85 रुपए प्रतिमाह देना होगा।






  • ऐसे बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स







    • वर्ष 2021-22 में नगर निगम भोपाल ने प्रॉपर्टी टैक्स में 10 फीसदी की इजाफा किया था। 



  • वर्ष 2023-24 के बजट में भी 5 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है।






  • आम आदमी पर ऐसे पड़ेगा 2200 रुपए का बोझ







    • आपका प्रॉपर्टी टैक्स 3000 रुपए सलाना आता है तो 15 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 450 रुपए एक्सट्रा देने पड़ेंगे।



  • सीवरेज टैक्स हर साल 1020 रुपए देने पड़ रहे हैं।


  • कचरा कलेक्शन में 360 रुपए सालाना एक्सट्रा देना पड़ रहा है। 


  • पानी पर 15 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया। जिसकी वजह से हर महीने 30 रुपए और सालाना 360 रुपए ज्यादा टैक्स देना पड़ रहा है। 


  • यानी कुल मिलाकर एक आम परिवार 2190 रुपए अतिरिक्त टैक्स चुका रहा है।






  • टैक्स वसूली ज्यादा, लेकिन सुविधाएं नहीं





    मतलब जब टैक्स की वसूली ज्यादा हो रही है तो सुविधाए भी बढ़नी चाहिए, लेकिन जनता की समस्याएं तो जस की तस हैं।



    Bhopal Municipal Corporation भोपाल नगर निगम Tax increased in Bhopal tax burden on common man urban body rising inflation भोपाल में टैक्स बढ़ा आम आदमी पर टैक्स का बोझ नगरीय निकाय बढ़ती महंगाई