/sootr/media/post_banners/f34e24dda4d9ba614fb72cd3eef109451d25a25bc63c5d8b68daf4ac6f14637d.jpeg)
Hapur. उत्तरप्रदेश के हापुड़ में कई महिलाएं कलेक्टर आवास पहुंच गईं और रो-रोकर धरना प्रदर्शन किया। महिलाओं ने डीएम से मिलने की जिद पकड़ रखी थी। दरअसल हापुड़ जिले के भोवापुर की ये महिलाएं कोतवाली में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर की अभद्रता की शिकायत लेकर पहुंची थीं। आरोप है कि गांव में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। महिलाएं जब इस बात की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची तो एसआई मनीष चौहान ने इनके साथ अभद्रता की और यह उलाहना देते हुए भगा दिया कि चोर इनकी बेटियों के चक्कर में बार-बार आते हैं।
बता दें कि कोतवाली थाना इलाके के भोवापुर गांव में बीते कुछ माह में चोरी की आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस चोरों को तो पकड़ नहीं पा रही ऊपर से ग्रामीण महिलाओं पर धौंस दिखा रही है। बीते दिनों भी चोरों ने दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
- यह भी पढ़ें
एसआई की अभद्रता के खिलाफ दिया धरना
महिलाओं ने सब इंस्पेक्टर की अभद्रता के खिलाफ जिला कलेक्टर के आवास के गेट पर धरने पर बैठ गईं। महिलाएं इस बात पर अड़ी थीं कि उनकी मुलाकात डीएम से कराई जाए। धरने के दौरान एक बुजुर्ग महिला गश खाकर गिर पड़ी। जिसे साथी महिलाओं ने पानी छिड़ककर होश में लाया। एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके बेटे की मौत 8 दिन पहले ही हुई है और पोता अस्पताल में भर्ती है। लेकिन चोरों ने उनका मकान भी नहीं छोड़ा और गृहस्थी के सामान के साथ-साथ नगदी भी चुरा ले गए। उधर जिला कलेक्टर ने धरना दे रही महिलाओं से मिलने से साफ इनकार कर दिया। काफी देर तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
उधर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना था कि चोरी की शिकायत पर मौके पर जाकर मुआयना किया गया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं दरोगा की अभद्रता पर पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बोले।