जबलपुर के बर्खास्त बिशप की संस्था को इंग्लैंड से मिलता था फंड, सुरेश जैकब ने ईडी के सामने उगला कच्चा-चिट्ठा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के बर्खास्त बिशप की संस्था को इंग्लैंड से मिलता था फंड, सुरेश जैकब ने ईडी के सामने उगला कच्चा-चिट्ठा

Jabalpur. जबलपुर में सीएनआई के तहत आने वाली शैक्षणिक संस्थाओं की फीस के पैसे की बंदरबांट में बर्खास्त बिशप पीसी सिंह और उसके करीबी सुरेश जैकब के यहां ईडी ने दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी। जानकारी के मुताबिक दस्तावेजों की पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि सीएनआई के जरिए बिशप पीसी सिंह को इंग्लैंड से फंड मिलता था। वहीं इस फंड का क्या यूज किया गया, इसके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। 



सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इंदौर और भोपाल से शहर पहुंची ईडी की टीम ने बर्खास्त बिशप पीसी सिंह, उसके करीबी सुरेश जैकब के यहां गुरूवार को भी कार्रवाई की। यहां पीसी सिंह के बेटे पीयूषपाल, सुरेश जैकब, जैकब के बेटे क्षितिज से भी घंटों पूछताछ की गई। ईडी विदेशों से हुई फंडिंग के संबंध में जानकारी जुटा रही है। इस दौरान विदेशों खासकर इंग्लैंड से हुई फंडिंग के कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बालाघाट में नक्सलियों ने जंगल में लगाए धमकी भरे बैनर, युवाओं को दी मुखबिरी से दूर रहने की धमकी, सरकारों का किया खुला विरोध



  • घर पर ही रखा गया नजरबंद




    ईडी ने छापेमारी के बाद से बिशप और सुरेश जैकब के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा रखा है। कार्रवाई के चलते पीसी सिंह और सुरेश जैकब रात में कहीं जा न पाएं इसके लिए यह पहरा लगाया गया है। 



    स्कूल और दफ्तर में भी हुई जांच



    ईडी की टीम ने रात में क्राइस्ट चर्च ब्वायज और गर्ल्स स्कूल के दफ्तर में भी पड़ताल की। यहां देर रात तक विभिन्न दस्तावेजों की जांच चली है। इस दौरान स्कूलों के प्राचार्यों से भी काफी देर तक पूछताछ की गई है। 



    बता दें कि ईडी ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया था। सीएनआई के बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के खिलाफ ईडी फेमा और मनी लॉन्ड्रिंग का केस कुछ माह पहले ही दर्ज कर चुकी थी। ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज मामलों में बर्खास्त बिशप पीसी सिंह और सुरेश जैकब जमानत पर हैं। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Jabalpur's sacked Bishop PC Singh the organization used to get funds from England Jacob exposed the raw letter in front of the ED जबलपुर के बर्खास्त बिशप पीसी सिंह संस्था को इंग्लैंड से मिलता था फंड जैकब ने ईडी के सामने उगला कच्चा-चिट्ठा