/sootr/media/post_banners/024e9b40203ea637570117f7df724810633ac149c748e6218823b0adde63160d.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में राजस्व विभाग के नाम दर्ज हो चुकी यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की 1 लाख 70 हजार 328 वर्गफीट भूमि का बड़ा हिस्सा जल्द नीलाम किया जाएगा। लोक परिसंपत्ति विभाग के माध्यम से भूमि को पुनर्घत्वीकरण योजना में शामिल किया जा रहा है। जिला प्रशासन इसका प्रस्ताव तैयार कर संभागायुक्त को भेज रहा है। बिशप पीसी सिंह से जुड़ी संस्था की जमीन की लीज समाप्त होने पर इसका नवीनीकरण रद्द कर दिया गया था। इस जमीन पर बने संस्थानों को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है। एक संस्थान की बिल्डिंग में पुनः प्रवेश की प्रक्रिया हो चुकी है। बाकी संस्थानों को समय दिया गया था। इस बीच शासन के नाम दर्ज इस भूमि का कुछ हिस्सा नीलाम किया जाएगा। उससे मिलने वाली राशि से विकास के काम होंगे।
जिला प्रशासन ने अभी 45 हजार वर्गफीट से ज्यादा भूमि को लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग को देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही जमीन की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस जमीन पर बिशप ने व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर लाखों रुपए कमाए। जमीन पर बनी इमारतों में ओवरसीज बैंक, भारतीय खाद्य निगम का क्षेत्रीय कार्यालय, सदभावना भवन, विकास आशा केंद्र और चर्च का संचालन किया जा रहा था।
पुनर्घत्वीकरण की योजना के प्रथम चरण में उस जमीन को लिया जा रहा है जो खाली है। इस जमीन पर बड़ी इमारतों के अलावा कई निजी आवास भी बने हैं। इसकी जांच भी रांझी तहसीलदार कार्यालय की तरफ से चल रही है। अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने बताया कि शासन मद में दर्ज यूनाईटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की जमीन के कुछ भाग को पुनर्घत्वीकरण योजना में शामिल किया जा रहा है। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा।