/sootr/media/post_banners/de0082e04d4733a548155852f383de0ef2d624ee59312eb5ecb00fde2576c454.jpeg)
Hardoi. उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो एक आशिक के रोमांस का है। जिसमें वह अपनी प्रेमिका को गोद में बैठाकर बाइक सड़क पर दौड़ा रहा है। राह चलते इस प्रेमालाप को देख रहे एक कार सवार ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है। वीडियो की क्वालिटी कोई खास अच्छी तो नहीं है लेकिन फिर भी वीडियो के जरिए पुलिस बाइक नंबर के आधार पर इस प्रेमी जोड़े का पता लगा रही है।
हरदोई में वायरल हुआ वीडियो एकदम ताजा बताया जा रहा है। चर्चा है कि वीडियो आज सुबह ही बनाया गया है। जगह सीतापुर रोड पर देहात कोतवाली के इटौली गांव के पास की बताई जा रही है। बाइक पर सवार युवक अपनी प्रेमिका को बाइक पर आगे बैठाया हुआ है और अच्छी खासी आवाजाही के बीच दोनों बेधड़क घूम रहे हैं।
- यह भी पढ़ें
बीच-बीच में चल रहा रोमांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही बाइक में यह प्रेमी जोड़ा बीच-बीच में रोमांस भी करता जा रहा है। राह चलते जिस किसी की भी नजर बाइक पर पड़ रही है वो यह नजारा देख ठिठकने से बाज नहीं आ पा रहा। बता दें कि इससे पहले लखनऊ में स्कूटी और कार के अंदर खड़े होकर प्रेमी युगल के रोमांस का वीडियो काफी वायरल हुआ था।
पुलिस कर रही तलाश
हरदोई में बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वायरल वीडियो में दिख रहे बाइक के नंबर के आधार पर प्रेमी जोड़े की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार बाइक का नंबर ट्रेस होते ही प्रेमी जोड़े के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। कानून के मुताबिक चलती सड़क पर किसी प्रकार का स्टंट करना कानूनन अपराध है। वहीं सार्वजनिक रूप से इस प्रकार प्रेमालाप को भी कानून में वर्जित रखा गया है। मोटर व्हीकल एक्ट में भी ऐसे इस प्रकार के कृत्य को वर्जित माना गया है।