Dhar. धार जिले में घर से भागे प्रेमी जोड़े की गांव वालों ने जमकर धुनाई कर दी। उनके बाल पकड़कर घसीटा गया, कपड़े भी फाड़ डाले गए और इस सबका वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया। इससे पहले दोनों को गांव की पंचायत के सामने भी पेश किया गया था। दरअसल युवती को भगाकर ले जाने वाला युवक शादीशुदा है, वहीं लड़की अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पकड़े थी, जिस कारण गांव वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रहे लोगों पर मामला दर्ज किया है। कुछ को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
धार में सड़क पर बिखरा गेहूं समेट रहे थे किसान, बेलगाम आइशर ने उतार दिया मौत के घाट, मौके पर 4 किसानों की मौत
बता दें कि कुक्षी थाना इलाके के सुलगांव की 19 साल की युवती 28 मार्च से घर से लापता थी। इस दौरान गांव का संजय भी लापता पाया गया। परिजनों ने संजय द्वारा लड़की को भगाकर ले जाने की सूचना पुलिस को दी थी। चूंकि दोनों बालिग थे इसलिए पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर ली। अचानक लड़की अपने घर वापस लौट आई, थाने में लड़की ने संजय के साथ ही रहने की इच्छा जताई। फिर क्या था गांव लौटते ही प्रेमी जोड़े को पंचायत के सामने खड़ा कर दिया गया और फिर जमकर मारा पीटा गया।
पत्नी है फिर भी प्रेमिका को भगाकर ले गया
बता दें कि युवती का प्रेमी संजय पहले से शादीशुदा है, उसने कुछ साल पहले एक युवती को भगाकर शादी कर ली थी। कुछ साल बाद उसका दिल इस युवती पर आ गया। लड़की के परिजन और गांव वाले इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। पंचायत का भी मानना है कि संजय दो-दो लड़कियों की जिंदगी तबाह कर रहा है। जिसके बाद दोनों की सार्वजनिक पिटाई शुरू हो गई।
लड़की के पिता ने भी की मारपीट
वीडियो में लड़की का पिता भी मारपीट करता नजर आ रहा है। वहीं युवती को भी चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मारपीट केवल संजय के साथ हुई है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है। प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देने की बात भी कही गई है।