Jabalpur. जबलपुर में कैंट विधायक अशोक रोहाणी पर समर्थकों द्वारा हमला कराए जाने का आरोप लगाने वाले कार्यकर्ता निशांत शर्मा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की है। निशांत ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया है कि उस पर हुए हमले की सीडी गृहमंत्री को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष से भी अपनी आपबीती सुनाई, इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
बता दें कि 19 मार्च को निशांत ने केंट क्षेत्र में 25 हजार मतदाताओं का नाम कट जाने का मुद्दा उठाते हुए विधायक पर नकारा होने के आरोप लगाए थे और अगले ही दिन विधायक समर्थकों ने उसे बुरी तरह पीटा था। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। वहीं पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज करते हुए निशांत पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
जबलपुर में लाखों कनेक्शन बिना मीटर चल रहे, अनाप-शनाप औसत बिल थमाया जा रहा, विद्युत नियामक आयोग ने कंपनी से मांगा जवाब
बता दें कि निशांत शर्मा खुदको बीजेपी का कर्मठ कार्यकर्ता बताता है, उसका परिवार जनसंघ के जमाने से पार्टी के प्रति समर्पित है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ससुराल से भी उसके पारिवारिक संबंध रहे हैं। निशांत शर्मा का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी गफलत हो जाने के बाद उसने पत्रकार वार्ता कर यह मुद्दा उठाया था जो कि कैंट विधायक अशोक रोहाणी को रास नहीं आया, बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है जहां हर किसी को अपनी बात रखने का हक है। ऐसे में विधायक द्वारा किया गया कृत्य बेहद शर्मनाक है, वे बीजेपी में कांग्रेसी चलन लाने का प्रयास कर रहे हैं।
निशांत शर्मा ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आश्वासन के बाद उसे यकीन है कि इस मामले में पार्टी उसकी शिकायत पर ध्यान देगी और कैंट विधायक पर यथाउचित कार्रवाई भी होगी। निशांत ने उस पर हमला करने वाले बीजेपी पदाधिकारियों और पूर्व पार्षदों पर भी कार्रवाई की मांग पार्टी हाईकमान से की है।