GUNA. विकास यात्रा के दौरान जहां एक ओर सरकार जनहितकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सरकार के नुमाइंदों से नाराज़ हैं। गुना में विकास यात्रा के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला है... विकास यात्रा में आयोजित एक सभा के दौरान जब भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव मंच से जनता को सम्बोधित कर रहे थे तभी एक युवक ने बीच कार्यक्रम में विधायक जी को भाषण देने से रोक दिया।
विधायक ने घर बुलाया तो युवक बोला- मैं घर क्यों आऊं
युवक का नाम जीतू साहू बताया जा रहा है। जीतू साहू ने भरी सभा में विधायक से कह दिया "एक मिनट रुकिए आप"...जिस पर से विधायक नाराज हो गए। विधायक गोपीलाल जाटव ने युवक से कहा कि घर पर आना फिर मुलाकात करेंगे। लेकिन युवक ने साफ इंकार करते हुए कह दिया कि घर पर क्यों आऊं। युवक ने बताया कि उसके पिता कैंसर से पीड़ित है जिसकी लिए वो पिछले 1 साल से आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहा है। मुख्यमंत्री से लेकर विधायक और कलेक्टर तक आर्थिक सहायता की गुहार लगा चुका है लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की।
यह खबर भी पढ़ें
युवक ने विधायक पर पागल बनाने का आरोप भी लगाया
सभा में मौजूद कर्मचारियों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक जीतू साहू ने पुलिस के हाथ जोड़कर कहा कि वो गरीब आदमी है। वहीं युवक ने कार्यक्रम के बाहर से विधायक पर पागल बनाने का आरोप भी लगाया, युवक ने कहा ये व्यक्ति पागल बना रहा है। विधायक गोपीलाल जाटव ने मंच से बोला- रोड़ा डालना अच्छी बात नहीं है। हालांकि सभा में मौजूद नेताओं ने आरोप लगाया कि युवक शराब के नशे में था इसलिए बहक गया था
सभा पंडाल में आए बैल को महात्मा गांधी की प्रतीक से लाठी लेकर भगाया
इसी बीच विकास यात्रा के कार्यक्रम में एक बैल घुस गया। बैल को हांकने के लिए एक कर्मचारी ने मंच पर बैठे महात्मा गांधी के प्रतीक से लाठी लेकर बैल को भगाया। इस दृश्य को देखकर लोग ठहाके लगाते नजर आए।
वीडियो देखें-