सीधी में मुख्यमंत्री के साथ सामूहिक भोज में शामिल हुआ चोर, सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सीधी में मुख्यमंत्री के साथ सामूहिक भोज में शामिल हुआ चोर, सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

आदर्श गौतम, SIDHI. सीधी जिले में आज एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर बादल हो रहा है जहां पर एक चोर ने बैठकर मुख्यमंत्री के साथ भोजन किया है। जिसका वीडियो आफ सोशल मीडिया में जमकर बवाल हो रहा है। हालांकि, इससे पहले अभी तक जानकारी स्पष्ट नहीं थी। जिला प्रशासन ने उन्हें किस बेस पर मुख्यमंत्री के बगल में बैठा है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।



कार्यक्रम में जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे



हैरानी की बात तो यह है कि जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे चाहे वह कलेक्टर हो या एसपी जिला पंचायत सीईओ सभी थाना प्रभारी समेत सभी जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे लेकिन किसी ने यह ध्यान नहीं दिया इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल में बैठे उसने खाना खाया है। साथ ही सीएम उससे करीब 2 मिनट तक लगातार चर्चा करते रहे उसकी पीठ भी थपथपाई है अब यह किस वजह से पीठ थपथपाई इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।



यह खबर भी पढ़ें



मध्यप्रदेश के 14 जिलों में बिछाई जाएगी गैस पाइपलाइन, घर-घर में होगा गैस कनेक्शन, सितंबर तक काम पूरा होने का अनुमान



हाल ही के दिनों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था



वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है जिला प्रशासन की बदनामी अब इस कदर हो गई है कि जिला प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है। यह जो लड़का बैठकर भोजन कर रहा है उसने हाल ही के दिनों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही 43 नग लकड़ी चोरी के आरोप मे वह 10 अप्रैल को जेल भी गया था। जहा भारतीय वन अधिनियम 1927 के 2, 26, 52 सहित अन्य धाराओं मे दो दिन था जेल मे भी बंद था। उस चोर का नाम अरविंद गुप्ता बताया जा रहा है।



वीडियो देखें- 




Chief Minister in Sidhi MP News सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल शामिल हुआ चोर सीएम के साथ सामूहिक भोज सीधी में मुख्यमंत्री video viral on social media एमपी न्यूज thief joined group feast with CM