गृह मंत्री का PA बनकर धमकी: फोन पर बोला मैं नरोत्तम मिश्रा का PA हूं, ऑडियो वायरल होने पर सस्पेंड

author-image
एडिट
New Update
गृह मंत्री का PA बनकर धमकी: फोन पर बोला मैं नरोत्तम मिश्रा का  PA हूं, ऑडियो वायरल होने पर सस्पेंड

भोपाल में गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पीए बनकर धमकाने का मामला सामने आया है। इस मामले में नगर निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सुमनधर शर्मा के सोशल मीडिया पर दो ऑडियो बुधवार को सामने आए हैं। इसमें वह निगम की राज्स्व शाखा के कर्मचारी को धमकाते हुए बोल रहा है कि मैं गृह मंत्री का PA हूं। तू मेरे घर आया कैसे? तुझे सस्पेंड कर दूंगा। दोबारा दिखा तो लात मारूंगा। ऑडियो में शर्मा ने निगम कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों के लिए भी अशालीन शब्दों का इस्तेमाल किया है। यह ऑडियो सामने आने के बाद नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।

निगमकर्मी को गोली मारने की भी धमकी दी

नगर निगम भोपाल की गोवर्धन परियोजना शाखा में पदस्थ शर्मा दो ऑडियो सामने आए हैं। इन ऑडियों में वह कर्मचारी अमीन अवध मकोरिया से गालीगलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दे रहा है। अमीन का कसूर सिर्फ इतना था कि वह निगम कमिश्नर के निर्देश पर ऐसे कर्मचारियों के मकानों की जांच करने गए थे, जो शहर में खुद के मकान होते हुए भी सरकारी आवास में रह रहे हैं। इसी बात से गुस्साए शर्मा ने मकोरिया को जमकर धमकाया था। यह ऑडियो करीब एक महीने पुराने बताए जा रहे हैं।

शर्मा के दो ऑडियो हुए वायरल

हेल्थ इंस्पेक्टर सुमनधर शर्मा ने मकोरिया से दो बार कुल 9.34 मिनट बात की। इसमें वे उन्हें कई बार गालियां औऱ धमकियां देते सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि मैं गृहमंत्री का PA हूं। CM का पर्सनल सेक्रेटरी भी रहा हूं। तुम्हारी मेरे घर जांच करने आने की हिम्मत कैसे हुई ? तुम मेरी क्या जांच करोगे। दोबारा मेरे घर के आस-पास दिखा तो तीन लात मारूंगा। कल ही तुझे सस्पेंड करा दूंगा। इस पर अमीन मकोरिया ने कहा कि मुझे कमिश्नर ने मकानों की जांच करने के लिए भेजा था, इसलिए आया। ऑडियो में मकोरिया आरोपी शर्मा से कई बार शालीनता से बात करने की बात कही लेकिन शर्मा पूरे समय धमकाता रहे।

MP TheSootr threatened as pa of home minister home minister narottam mihsra false threat