सिवनी में अनजान बाघ के साथ शावकों समेत नजर आई बाघिन, पेंच टाइगर ने घटना को बताया संयोग, पर्यटक हैरान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में अनजान बाघ के साथ शावकों समेत नजर आई बाघिन, पेंच टाइगर ने घटना को बताया संयोग, पर्यटक हैरान

Seoni. जंगल का राजा बाघ अपने मिजाज के लिए जाना जाता है लेकिन बाघ अपने मिजाज के उलट कोई काम करे तो यह बात चर्चा का विषय बन ही जाती है। हम बात कर रहे हैं सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व की जहां रूनीझूनी में एक बाघिन अपने 4 शावकों के साथ एक अनजान बाघ के साथ घूमती दिखी है। इस नजारे को जब पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया तो पेंच प्रबंधन भी सकते में आ गया। 



दरअसल जब तक बाघिन के शावक पूरी तरह से आत्मनिर्भर नहीं हो जाते बाघिन किसी नर बाघ को उनके आसपास नहीं फटकने देती। कारण यह है कि अनजान बाघ बाघिन को मिलन के लिए तैयार करने के लिए शावकों को मार डालते हैं। लेकिन पेंच में इस प्रकार की तस्वीरें कैद होने के बाद इस दुर्लभ घटना को पेंच प्रबंधन महज एक संयोग करार दे रहा है। 



वीडियो में नर बाघ के साथ सहज नजर आ रही बाघिन को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि अनजान बाघ शावकों का पिता हो। पेंच प्रबंधन के मुताबिक रूनीझूनी बाघिन के 4 शावक ही हैं बीच-बीच में एक अन्य बाघ उनके साथ नजर आ रहा है। प्रबंधन अब ट्रेप कैमरा लगाकर इस घटनाक्रम की जांच कराने की बात कह रहा है। वहीं एक साथ आधा दर्जन बाघों की फैमिली का नजारा जिस भी पर्यटक ने देखा वह रोमांचित होने के साथ-साथ हैरान भी हो गया। 




सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में रूनीझूनी बाघिन और उसके 4 शावकों के साथ एक अन्य अंजान बाघ जंगल मे विचरण करता नजर आया है।पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी रेंज में पर्यटकों को बाघिन और सात से आठ माह के 4 शावकों के साथ रहस्यमय तरीके से एक अन्य बाघ विचरण करता दिखाई दिया है। पेंच प्रबंधन के मुताबिक रुनीझूनी बाघिन के 4 शावक ही है। कभी कभी एक अन्य बाघ बाघिन और शावक नजर आ रहा है। और वाइल्डलाइफ जानकारो के मुताबिक बाघिन अपने शावकों के साथ किसी अन्य बाघ से खतरा होने के भय से किसी अन्य बाघ को अपने शावकों के आस पास भटकने नही देती है। और वीडियो में सहज नजर आ रही बाघिन से इस अंजान बाघ का रिश्ता होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पेंच टाइगर रिजर्व ने इस दुर्लभ घटना को संयोग बताया है। और पेंच प्रबन्धन क्षेत्र में कैमरा ट्रेप लगाकर इस घटना क्रम की जांच में जुट गई है। वही बाघिन उसके 4 शावकों के झुंड में एक अंजान बाघ की मौजूदगी को देख कर पर्यटक रोमांचित होने के साथसाथ हैरान भी नजर आए। 


Seoni News सिवनी न्यूज tigress with 4 cubs with unknown tiger Suture screw incident Tourists made video of tigers Screw management is telling mere coincidence बाघिन 4 शावकों संग अनजान बाघ के साथ सिवनी के पेंच की घटना पर्यटकों ने बनाया बाघों का वीडियो पेंच प्रबंधन बता रहा महज संयोग