Tourists made video of tigers
सिवनी में अनजान बाघ के साथ शावकों समेत नजर आई बाघिन, पेंच टाइगर ने घटना को बताया संयोग, पर्यटक हैरान
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व की जहां रूनीझूनी में एक बाघिन अपने 4 शावकों के साथ एक अनजान बाघ के साथ घूमती दिखी है। इस नजारे को जब पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया तो पेंच प्रबंधन भी सकते में आ गया।