National Voter Day आज ( 25 जनवरी) को है- Madhya pradesh news
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / इंदौर में पहली बार वोट डालेंगे 46724 युव...

इंदौर में पहली बार वोट डालेंगे 46724 युवा, कम अंतर की हार-जीत वाली विधानसभा सीट के लिए होंगे निर्णायक साबित

Pratibha Rana
25,जनवरी 2023 12:53 PM IST

संजय गुप्ता, INDORE. राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज (25 जनवरी) है, चुनाव साल में यह दिवस काफी अहम है। हाल ही में पांच जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है, इसमें इंदौर जिले में 18-19 साल के युवा है,जो पहली बार वोट डालेंगे, उनकी संख्या 46724 सामने आई है। जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 26.03 लाख के आगे यह संख्या वैसे तो गौण हैं, लेकिन जिले की नौ विधानसभा सीटों में कई सीटें जैसे विधानसभा तीन, पांच, राउ ऐसी सीटें हैं। यहां हार-जीत का अंतर काफी कम जाता है। ऐसी सीटों पर यह पहली बार वोट डालने वाले युवा किसी भी दल और प्रत्याशी की हार-जीत के लिए काफी निर्णायक साबित हो सकते हैं।


इन विधानसभा में इतने 18-19 साल के युवा मतदाता

विधानसभा एक- यहां पर कुल मतदाता 3.47 लाख है। इसमें पहली बार वोट डालने वाले नए मतदाता 5815 जुड़े हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के संजय शुक्ला यहां 8163 वोट से जीते थे।विधानसभा दो- यहां कुल मतदाता 3.34 लाख है, यहां नए मतदाता 5372 आए हैं। बीते चुनाव में बीजेपी के रमेश मेंदोला 71011 वोट से जीते थे।विधानसभा तीन- यहां कुल मतदाता 1.81 लाख है, यहां नए मतदाता 3274 है। बीते चुनाव में बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय 5751 वोट से जीते थे।विधानसभा चार- यहां कुल मतदाता 2.31 लाख है, यहां नए मतदाता 4463 बढ़े हैं। बीते चुनाव में बीजेपी की मालिनी गौड़ 43 हजार वोट से जीती थी।विधानसभा पांच- यहां कुल मतदाता 3.88 लाख है, यहां नए मतदाता 6904 बढ़े हैं। बीते चुनाव में बीजेपी के महेंद्र हार्डिया वोट 1132 से जीत पाए थे।देपालपुर- यहां कुल मतदाता 2.51 लाख है, नए मतदाता 4386 बढ़े हैं, बीते चुनाव में कांग्रेस के विशाल पटेल 9044 वोट से जीते थे।महू विधानसभा- यहां कुल मतदाता 2.58 लाख है, नए 18-19 साल के युवा मतदाता 4540 बढ़े हैं। बीते चुनाव में बीजेपी की ऊषा ठाकुर 7157 वोट से जीती थी।राऊ विधानसभा- यहां कुल मतदाता 3.25 लाख है। नए मतदाता 6407 जुड़े हैं। बीते चुनाव में कांग्रेस के जीतू पटवारी 5703 वोट से जीते थे।सांवेर विधानसभा- यहां कुल मतदाता 2.83 लाख है। नए मतदाता 5563 जुड़े हैं। बीते उपचुनाव में बीजेपी से तुलसीराम सिलावट 53 हजार वोट से जीते थे। 

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr