नेपानगर पुलिस स्टेशन में हुए हमले के विरोध में व्यापारियों ने किया नगर बंद, थाने के सामने दिया धरना; आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नेपानगर पुलिस स्टेशन में हुए हमले के विरोध में व्यापारियों ने किया नगर बंद, थाने के सामने दिया धरना; आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

सागर चौरसिया, BURHANPUR. बुरहानपुर के नेपानगर में पुलिस थाने पर हुए हमले के विरोध व्यापारियों ने नगर बंद रखा। व्यापारियों ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। शुक्रवार को देर रात करीब 3:30 बजे 60 अतिक्रमणकारियों ने थाने पर हमला बोल दिया था। उन्होंने पुलिसकर्मियों को पीटा था और 3 साथियों को छुड़ाकर ले गए थे। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।




publive-image

थाने पर हुए हमले के विरोध में नेपानगर में व्यापारियों ने बंद रखीं दुकानें




देर रात अतिक्रमणकारियों ने किया था हमला



नेपानगर में 6 अप्रैल देर रात अतिक्रमणकारियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया। करीब अतिक्रमणकारियों ने थाने में आकर पथराव किया। तोड़फोड़ कर इनामी आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए। बाकड़ी वन चौकी से बंदूकें लूटने वाले 3 आरोपियों को एक दिन पहले (5 अप्रैल) ही पकड़ा था। मुख्य आरोपी हेमा मेघवाल को 6 अप्रैल की शाम बुरहानपुर में मीडिया के सामने पेश कर पुलिस ने रात में नेपानगर थाने में रखा था। रात करीब 3.30 बजे अतिक्रमणकारी तीनों आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई। आरोपी हेमा मेघवाल पर नेपा थाने में ही करीब 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं।



हेमा मेघवाल बाकड़ी वन चौकी में हमले का पांचवां आरोपी



हेमा मेघवाल बाकड़ी वन चौकी में हमले का पांचवां आरोपी है। इससे पहले 4 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी थी। 6 अप्रैल को हेमा को पकड़ा गया था। नेपानगर थाने के लॉकअप में 2 अन्य आरोपी भी बंद थे। रात करीब 3.30 बजे 60 अतिक्रमणकारी थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर हेमा समेत अन्य आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। हमले में एएसआई गुलाब सिंह, अजय मालवीय और एक अन्य पुलिसकर्मी को चोटें आईं। सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।



ये खबर भी पढ़िए..



2 कंपनियों ने कम किए CNG-PNG के दाम, CNG 8 और PNG 5 रुपए सस्ती; 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर भी आज से सस्ता



थाने में रात को थे 4 पुलिसकर्मी



थाने पर हमले की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल कुमार लोढ़ा मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया था कि रात में थाने में 4 लोग थे। 3 पुलिकसकर्मियों को हाथ और पीठ में चोट आईं। फिलहाल सभी लोग ठीक हैं। रात में करीब 60 लोग आए थे। उनके चेहरे सीसीटीवी में आए हैं। कल (5 अप्रैल) हेमा को पकड़ा था। इसके अलावा मगन पटेल, नवाड़ी पटेल और एक अन्य युवक था। आगे की कार्रवाई का प्लान तैयार कर रहे हैं। जल्द उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेंगे।


Nepanagar closed traders closed the city attacked the police station traders protested demanding action against the encroachers नेपानगर बंद व्यापारियों ने किया नगर बंद पुलिस स्टेशन पर हमला व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग
Advertisment