BHOPAL. प्रदेश राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश भर में यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए औचक निरीक्षण का सघन अभियान चलाया जाए। राजपूत ने निर्देश दिए हैं कि इस फिटनेस जांच अभियान में परिवहन विभाग के अफसरों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा उनके खिलाफ भी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह की दो टूक
गोविंद सिंह राजपूत ने निर्देश मंगलवार 23 मई को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन सुखवीर सिंह, आयुक्त संजय कुमार झा, अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) अरविंद सक्सेना सहित अन्य अफसर मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन एवं आयुक्त को दिए निर्देश में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने दो टूक कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में गठित रोड सेफ्टी कमेटी की अनुशंसा का पालन करें।
कमी पाए जाने पर वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक दिशा निर्देश दिए गए। इसमें सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सघन अभियान चलाकर यात्री वाहनों के फिटनेस जांचने के लिए औचक भौतिक निरीक्षण करें। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित वाहन मालिक के खिलाफ विधि अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करें।
यह खहर भी पढ़ें
यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है
वहीं राजपूत ने परिवहन विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सघन फिटनेस जांच अभियान के दौरान की गई कार्रवाई की जिलेवार रिपोर्ट 15 दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में सुचारू यात्री परिवहन एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी।
अतिरिक्त चालक की उपलब्धता सुनिश्चित करें
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने परिवहन आयुक्त को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी की यात्री वाहनों में एक अतिरिक्त वाहन चालक की उपलब्धता को पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित कराएं। साथ ही जांच अभियान के दौरान इस बात की भी पड़ताल करें कि यात्रा के दौरान यात्री वाहनों द्वारा किसी अन्य प्रकार की लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है।
वीडियो देखें-