इंदौर. यहां जनजातीय छात्रों के सम्मेलन (Tribal Students Conference Indore) का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj hooting) भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम को हूटिंग का सामना भी करना पड़ गया। दरअसल, सीएम ने जैसे ही रोजगार (Employment) की बात की तो पीछे बैठे आदिवासी छात्रों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया। वहीं, शिवराज ने सम्मेलन में ऐलान किया है कि एक साल के अंदर प्रदेश में बैकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती (Backlog Vacancies Recruitment) की जाएगी। इसमें विशेष प्रशिक्षण देकर भर्तियां शुरू होंगी।
CM ने रोक दिया भाषण
शिवराज मंच पर पहुंचे तो आदिवासी नृत्य करने वाले कलाकारों ने उन्हें तीर-धनुष भेंट किया। इस तीर-धनुष को लेकर सीएम ने भी मंच पर ही डांस किया। डांस करने के बाद सीएम ने भाषण देने की शुरूआत की। इस दौरान जैसे ही सीएम ने नौकरियों का जिक्र किया तो स्टूडेंट्स की आवाज तेज हो गई। शिवराज बोलते चले जा रहे थे छात्रों की आवाज और ज्यादा तेज होने लगी। जैसे ही सीएम ने एक लाख रोजगार की बात की तो आवाजें बहुत ज्यादा तेज हो गई। इसके बाद सीएम ने भाषण रोक दिया और पूरा नहीं कर पाएं।
जयस ने स्टूडेंट्स की चैटिंग शेयर की
इस मामले में जय युवा आदिवासी संगठन यानी जयस (JAYS) के नेताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बैकलॉग के पद, विद्यार्थी आवास योजना, आदिवासियों के लिए लोन इनका जमीन पर क्रियान्वयन न होने से छात्र नाराज हैं। इसलिए स्टू़डेंट्स ने सीएम की सभा में हूटिंग की। अपनी बात को पुख्ता साबित करने के लिए जयस नेताओं ने परेशान आदिवासी छात्रों की वाट्सऐप चैटिंग भी शेयर की। जिसमें एक छात्र सूर्या चौहान ने लिखा कि सीएम युवा उद्यमी योजना (young entrepreneur scheme) में उसे लोन दिलवाने में मदद करें। किसी ने लिखा कि सरकारी छात्रावास में रूकने के लिए मदद करें।
कांग्रेस ने मुद्दे को भुनाया
आदिवासी छात्रों ने शिवराज को खदेड़ा,
― इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में किया विरोध, बोलने तक नहीं दिया।जनजातीय वर्ग के छात्रों से संवाद करने गए शिवराज सिंह के ख़िलाफ़ छात्रों ने बैकलॉग के पदों पर भर्ती और छात्रवृत्ति की माँग को लेकर नारेबाज़ी की।
"शिवराज हटाओ, झूठ मिटाओ" pic.twitter.com/elCWWSb6D6
— MP Congress (@INCMP) December 25, 2021
कांग्रेस (Congress) ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आदिवासी छात्रों ने शिवराज को खदेड़ा, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में किया विरोध, बोलने तक नहीं दिया। जनजातीय वर्ग के छात्रों से संवाद करने गए शिवराज सिंह के खिलाफ स्टूडेंट्स ने बैकलॉग के पदों पर भर्ती और छात्रवृत्ति की मांग को लेकर नारेबाजी की।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube