उज्जैन: 2.25 करोड़ कीमत के तीन सांपों की तस्करी, यौन शक्ति बढ़ाने में इनका इस्तेमाल

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन: 2.25 करोड़ कीमत के तीन सांपों की तस्करी, यौन शक्ति बढ़ाने में इनका इस्तेमाल

उज्जैन एसटीएफ (STF) की टीम ने मंगलवार को सांपों के तस्करों पर कार्रवाई की है। एसटीएफ ने चार तस्करों से तीन रेड सैंडबुआ सांप पकड़े हैं। इन सांपों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में 2.25 करोड़ रुपए हैं। पुलिस को मुखबिर से सांपों (snake) की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों से इन सांपों को पकड़ा है।

इसलिए है करोड़ों में कीमत

जानकारी के मुताबिक इन सांपों का उपयोग तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है। इन सैंडबुआ स्नैक से मर्दाना कमजोरी को दूर करने वाली दवाएं बनती है। इसके अलावा लोग इन सांपों को अपने पास रखना शुभ मानते हैं। इसलिए इन सांपों की तस्करी बड़े स्तर पर हो रही है। उज्जैन की एडिशनल एसपी (ujjain asp) अंजना तिवारी ने बताया कि इन सांपों को बिना लाइसेंस के रखना गंभीर अपराध है।  

सैंडबुआ स्नैक के दो मुंह

अंजना तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट कार की घेरा बंदी की गयी थी। तलाशी के बाद कार से तीन सैंडबोआ सांप को जब्त किया गया। यह सांप दो मुंह के हैं। इनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 से 2.5 करोड़ रुपए है।  

The Sutra द सूत्र The Sootr TheSootr Ujjain Police thesootrnews STF red sandbua snake snake smuglling रेंड सैंडबुआ रेड सेंडबुआ सांप सांपों की तस्करी