BHOPAL. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, मातृ शक्ति के सम्मान में लाई गई आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। मप्र की नई आबकारी नीति में आहते बंद करने, धार्मिक स्थल एवं शैक्षणिक संस्थाओं से सौ मीटर दूर शराब दुकान खोलने के निर्णय पर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का अभिनंदन किया। रवीन्द्र भवन में माता-बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उमा भारती ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
रवींद्र भवन, भोपाल में माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति द्वारा आयोजित 'अभिनंदन समारोह' https://t.co/wMR24E0DmK
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 11, 2023
यह आबकारी नीति पूर्ण रूप से शराब बंदी के उद्देश्य से ही लाई गई हैः उमा
उमा ने कहा मेरे आग्रह पर दोबारा समय दिया। मुख्यमंत्री ने मेरी कल्पना से ज्यादा दिया। तभी मैंने आबकारी नीति घोषित होने के समय धन्यवाद भी नहीं कह सकी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, मातृ शक्ति के सम्मान में लाई गई आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। यह आबकारी नीति पूर्ण रूप से शराब बंदी के उद्देश्य से ही लाई गई है।
और जब @umasribharti ने शिवराज सिंह पर टोकरे भर भर कर फूल उड़ेले. नई आबकारी नीति से खुश होकर उमा ने @ChouhanShivraj का आज भोपाल में इस ख़ास तरीक़े से सम्मान किया @ABPNews pic.twitter.com/IgvskaDRnR
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) March 11, 2023
शिवराज सरकार ने किए थे बदलाव
उमा भारती के अभियान से परेशान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को आखिरकार उमा भारती के सामने झुकना ही पड़ा और बीते दिनों राज्य की शराब आबकारी नीति में बदलाव किया गया। इस बदलाव के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती काफी संतुष्ट नजर आईं। शराब नीति के बदलाव को लेकर उन्होंने बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने का प्लान बनाया था, लेकिन सीधी में हुए बस हादसे के बाद शिवराज सिंह चौहान के आग्रह के बाद यह सम्मान टाल किया गया।
उमा भारती से आशीर्वाद लेने गए थे CM शिवराज
शनिवार को राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम उमा भारती प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने जा रही है. बता दें कि शराब नीति में बदलाव के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम उमा भारती के निवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था। इस दौरान उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया था।
वीडियो देखें-