मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री का भतीजा और विधायक पुत्र न्यायालय में पेश, 9 अन्य आरोपियों के साथ भेजा जेल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री का भतीजा और विधायक पुत्र न्यायालय में पेश, 9 अन्य आरोपियों के साथ भेजा जेल

BHOPAL. केंद्रीय मंत्री का भतीजा और नरसिंहपुर विधायक का फरार बेटा मोनू और मणि नागेंद्र सिंह पटेल अपने फरार साथियों सहित मंगलवार को न्यायालय में पेश होने के बाद जेल भेज दिया गया l केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का भतीजा और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल का बेटा मोनू पटेल उर्फ मणि नागेंद्र सिंह को जेल पहुंचा दिया गया है। उसके साथ ही 9 अन्य आरोपित सदस्यों को भी जेल पहुंचा दिया गया है। विशेष न्यायाधीश (sc-st act) अखिलेश शुक्ला की अदालत से उक्त आदेश जारी हुए। 



यह है पूरा मामला



4 फरवरी 2019 को दीनू सिंह पिता चन्नूलाल चौधरी से मारपीट हुई थी जिसकी रिपोर्ट पर मोनू सहित 10 आरोपियों पर अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम सहित 451, 294, 323, 147, 149, 427, 506, 342 धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई थी। जेल जाने के डर से सभी आरोपी फरार रहे और पुलिस ने चालान पेश कर दिया। वहां भी कोई उपस्थित नहीं हुआ। तब 25 अक्टूबर 2021 में न्यायालय ने वारंट जारी किया फिर 25 फरवरी 2022 को सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने स्थायी वारंट जारी किया। 



यह खबर भी पढ़ें



भोपाल में खाद्य विभाग ने रद्द किया रेस्टोरेंट का लाइसेंस, ग्राहक ने VIDEO बनाकर CM हेल्पलाइन में की थी शिकायत



यह फरार भी पहुंचे जेल



सचिन पिता नंदराम पाठक, राजेश पिता सीताराम राजपूत, दीपक पिता ओमकार सोनी, श्याम नायक पिता कैलाश नायक, अर्जुन पिता नेक नारायण पटेल,अन्नू सिंह पिता नर्मदेश्वर परिहार, राजू उर्फ राजू शूटर पिता सीताराम राजपूत को भी जेल भेज दिया गया है।


MP News एमपी न्यूज Accused jailed in MP Union minister's nephew MLA's son produced in court sent to jail along with 9 others मप्र में आरोपियों के जेल केंद्रीय मंत्री का भतीजा विधायक पुत्र कोर्ट में पेश 9 अन्य के साथ भेजा जेल