ग्वालियर में नगर निगम के वसूली दस्ते का अनूठा प्रदर्शन, ढोल बजाकर जुर्माना मांगने गए, कई शोरूम किए सीज 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में नगर निगम के वसूली दस्ते का अनूठा प्रदर्शन, ढोल बजाकर जुर्माना मांगने गए, कई शोरूम किए सीज 

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में नगर निगम राजस्व बसूली के मामले में बहुत पिछड़ी हुई है इसलिए अब वह बकायादारों से वसूली के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। गैर कानूनी ढंग से विज्ञापन करने के कारण जिन शोरूम और ब्रांड संचालकों ने उन पर लगाया गया जुर्माना नही चुकाया निगम का अमला आज उनसे बसूली के लिए बाकायदा ढोल और लाउड स्पीकर लेकर पहुंचे।  निगम ने एक लाख रुपये की बसूली भी कर ली और लाखों चुकाने के आश्वासन भी मिल गया।



विज्ञापन करने वाले प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया



नगर निगम सीमा में बिना नगर निगम की विज्ञापन शाखा की अनुमति लिए विज्ञापन करने वाले प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है। प्रतिष्ठान के संचालकों के द्वारा जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर नगर निगम की विज्ञापन शाखा ने वसूली अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत नगर निगम की विज्ञापन शाखा के अधिकारी आज ढोल ताशे लेकर प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। और वहां पर ढोल बजाकर जुर्माना का नोटिस पढ़कर सुनाया और फिर जुर्माना भी वसूला। इस अभियान के शुरू में 1 लाख रूपये के चैक तत्काल दो प्रतिष्ठानों के संचालकों ने जमा किए जबकि बाकी के अन्य प्रतिष्ठान संचालकों ने सोमवार की मोहलत ली है।



यह खबर भी पढ़ें






बकायेदार प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर जुर्माने की वसूली की



नगर निगम आयुक्त  किशोर कन्याल के निर्देश पर अपर आयुक्त  आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त  सुनील चौहान के मार्गदर्शन में सहायक नोडल अधिकारी विज्ञापन शाखा संदीप शर्मा, दीपक अग्निहोत्री, नितेश शिवहरे सहित अन्य कर्मचारियों का एक दल बनांया गया है। इस दल ने बकायेदार प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर जुर्माने की वसूली का अभियान प्रारंभ अनूठे ढंग से किया। इसमें इन प्रतिष्ठानों पर जाकर ढोल बजाकर नोटिस पढना प्रारंभ किया गया। 



इनसे वसूला जुर्माना



आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अभियान के चलते शुभ मंगल सराफा बाजार ने जुर्माना राशि 30000, जाजू एसोसिएट ने जुर्माना राशि 70000 का चैक तत्काल दिया। जबकि प्रबंधक दीनदयाल मॉल फूलबाग ने जुर्माना राशि 12,25,015, प्रबंधक लुई फिलिप सिटी सेंटर जुर्माना राशि 3,72000, प्रबन्धक वैन ह्यूसेन ने जुर्माना राशि 1,87,375 जमा करने के लिए सोमवार की मोहलत मांगी है। नगर निगम के अधिकारियों ने अंतिम चेतावनी के साथ इन तीनों प्रतिष्ठानों को सोमवार तक जुर्माना राशि की मोहलत दी है। इस दौरान कुछ शोरूम सीज भी किये गए।


MP News एमपी न्यूज Municipal Corporation in Gwalior unique performance of recovery squad went to ask for fine by playing drums seized many showrooms ग्वालियर में नगर निगम वसूली दस्ते का अनूठा प्रदर्शन ढोल बजाकर जुर्माना मांगने गए कई शोरूम किए सीज