Rewa में Gandhi Memorial Hospital में Unmarried mother बच्चे को जन्म देने के बाद भाग गई। MP News, Rewa news
होम / मध्‍यप्रदेश / रीवा में अस्पताल में नवजात को छोड़ भागी ...

रीवा में अस्पताल में नवजात को छोड़ भागी बिन ब्याही मां, बच्चे की हालत नाज़ुक, तलाश में जुटी पुलिस

Vivek Sharma
08,नवम्बर 2022, (अपडेटेड 08,नवम्बर 2022 07:18 PM IST)

अविनाश तिवारी,  REWA. मां की ममता एक इतना पवित्र शब्द है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है मां की गोद में खेलने के लिए तो देवता भी तरसते हैं लेकिन रीवा जिले में एक कलयुगी मां ने मां की ममता को शर्मसार करते हुए अपने कलेजे के टुकड़े को लावारिस छोड़कर फरार हो गई। दरअसल रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक मामला सामने आया जहां एक नाबालिग लड़की ने नवजात शिशु को जन्म दिया। सोमवार की दोपहर एक किशोरी को प्रसव पीड़ा के उपरांत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद ही लड़की असपताल से फरार हो गई जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

मां की ममता पर लगाया कलंक


किशोरी जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और प्रसव पीड़ा के उपरांत किशोरी के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसने बच्चे को जन्म दिया।  बच्चे को जन्म देने के बाद किशोरी अस्पताल से फरार हो गई। बताया जा रहा है , लड़की नाबालिग और बिन ब्याही थी। नाबालिग के फरार होने की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को मामले से अवगत कराया गया जिसके बाद पुलिस बिन ब्याही मां बनी नाबालिग किशोरी की तलाश में जुटी है।

नवजात की हालत नाज़ुक

जन्म के बाद से ही बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है जिस कारण उसे गंभीर वार्ड में भर्ती किया गया है । बच्चे के गंभीर वार्ड में भर्ती होने के बाद बिना किसी को बताए उसकी मां उसे छोड़कर अस्पताल से फरार हो गई। नाबालिग किशोरी बिन ब्याही मां कैसे बनी इसकी कोई ख़बर नहीं है , मामले को लेकर पुलिस तलाश जारी है। 

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media