जबलपुर में अरुणोदय सम्मान समारोह में सम्मानित हुए पत्रकारिता के जीवंत हस्ताक्षर, पद्मश्री डॉ डाबर समेत पत्रकार भी हुए सम्मानित

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में अरुणोदय सम्मान समारोह में सम्मानित हुए पत्रकारिता के जीवंत हस्ताक्षर, पद्मश्री डॉ डाबर समेत पत्रकार भी हुए सम्मानित

Jabalpur. जबलपुर में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित  डॉक्टर मुनिश्चर चंद्र डावर  को अरुणोदय सम्मान समारोह के  गरिमामय मंच से आज विशेष रूप से सम्मानित किया  गया। डॉक्टर डावर (एमसी डावर) सेना से सेवानिवृत्त डॉक्टर हैं। डॉ. मुनीश्वर चंद्र डावर...ऐसा नाम जो पहचान का मोहताज नहीं। वह जबलपुर में काफी मशहूर हैं। उनसे इलाज कराने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। करीब 50 सालों से गरीबों का इलाज कर रहे हैं।  

 

वर्ष 2022 के लिए ये हुए सम्मानित व पुरस्कृत



वरिष्ठ पत्रकारिता सम्मान

श्री अरुण शुक्ल स्मृति वरिष्ठ पत्रकारिता सम्मान  के  लिए जयलोक के सच्चिदानंद शेकटकर को सम्मानित किया गया।  



 युवा पत्रकारिता पुरस्कार

 युवा पत्रकारिता पुरस्कार दैनिक भास्कर के सुधीर श्रीवास,पत्रिका के वीरेन्द्र रजक, नई दुनिया के अमित सोनी, यशभारत के नीरज उपाध्याय को  प्रदान किया गया । 



श्रीमती माया देवी श्रेष्ठ महिला पत्रकारिता पुरस्कार



श्रीमती माया देवी श्रेष्ठ महिला पत्रकारिता पुरस्कार से अंग्रेजी दैनिक हितवाद  की आस्था ब्यौहार को व  इलेक्ट्रानिक मीडिया से एएनआई  के राकेश श्रीवास नवाजा गया । 



 इनको मिला सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान



समारोह में श्रीमती सुशीला शुक्ला की स्मृति में महिला एवं  बाल विकास विभाग से चयनित दो सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए श्रीमती निधि ठाकुर और श्रीमती नीतू केवट को भी    शॉल श्रीफल, प्रतीक चिन्ह और सम्माननिधि से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया ।




  • यह भी पढ़ें


  • सिवनी में बीजेपी विधायक मुनमुन राय के विवादित बोल, कहा- मुंह बंद कराने लाए थे बीजेपी में, अधिकारियों को कहा बेईमान और दुष्ट



  • अतिथियों को स्वागत  डॉ. श्रीमति रश्मि शुक्ला,अवधेश कटारे,सतीश उपाध्याय आदित्य पंडित अभिषेक शुक्ला-, अजेय शुक्ला,सतीश सोंधिया योगेश अग्रवाल  अंकित शुक्ला अस्तित्व शुक्ला व अर्थ शुक्ला ने किया। 



    स्वागत भाषण में डॉ. श्रीमति रश्मि शुक्ला ने कहा कि  सम्मानीय  मंच का आतिथ्य स्वीकार कर हम सबको अभिभूत करते सम्मानीय आत्मीय अतिथियों का हम स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष   विवेक तन्खा  सहित सम्मानीय अतिथि गणों का आत्मीय अभिनंदन करते हैं ।  पुरखों की कृपा का वरद हस्त लिए माननीय आशीष जी के आत्मीय संबंधों ओर आपके स्नेह और समर्पण के प्रभाव से अनवरत 28 वर्षों का इतिहास लिए यह आयोजन अपनी भव्यता की ओर बढ़ता चला गया। पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप पर चिंतन और संवाद के साथ-साथ वीणा वादिनी के आशिषों से अभसिंचित पत्रकारों का एवम समाज सेविकाओं का सम्मान करने जा रहे है जिसके आप सभी साक्षी होंगे।

      

    डायरेक्टरी अरुणोदय 2023 का विमोचन

    अतिथियों ने समारोह के समापन पर यशभारत की टेलीफोन डायरेक्टरी अरुणोदय 2023 का विमोचन किया। इस मौके पर सम्मानीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा भेंट किया

      

    पत्रकारिता ही दिशा देने का काम करती हैःडॉ कपिलदेव मिश्रा  

    विशिष्ट अतिथि डॉ कपिलदेव मिश्रा ने कहा कि   8 वर्षों से में इस कार्यक्रम से जुड़ा हूं। सच में 27 वर्षों से यह यात्रा जीवंत चल रही है।   पिता की विरासत को कोई आगे बढ़ाता है तो वही पुत्र और परिवार के लोग संस्कारित कहलाते हैं। वर्तमान समय में पत्रकारिता चुनौती है। कठिन समय है। पत्रकारों की लेखनी लोगों को न्याय दिलाने की तरफ आगे बढ़ रही है। समाज में प्रबोधन की बात हो या उद्बोधन की, पत्रकारिता ही दिशा देने का काम करती है। आशीष शुक्ला जी  को ऐसे संस्कार मिले कि वो संस्कारधानी के हर वर्ग के लोगों को जोड़ पा रहे हैं। हम साधुवाद देते है शुक्ला परिवार और यशभारत परिवार को।



    माता पिता के स्मरण का यह आयोजन अनुकरणीय : डॉ पीके मिश्रा 



    जेएनकेविवि के कुलपति डॉ पीके मिश्रा ने कहा कि सम्मानित पत्रकारों का अभिनंदन। आशीष शुक्ला  का इस बात का आभार की माता पिता के स्मरण के लिए कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों का सम्मान करते हैं। पूरे शुक्ला परिवार का यह आयोजन अनुकरणीय है। 

     

    पत्रकारिता के जरिये सच समाज के सामने आता हैःडॉ एसपी तिवारी

     नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा  विज्ञान विवि के कुलपति डॉ एसपी तिवारी ने कहा कि आज वास्तव में जिन पत्रकारों ने बेहतर कार्य किया उनको बधाई। पत्रकारिता के जरिये सच समाज के सामने आता है। समाज के उत्थान के लिए पत्रकारिता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। आगे भी अच्छी पत्रकारिता देखने मिलेगी।


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Arunodaya Samman Ceremony Vibrant signature of journalism honored Journalists including Padma Shri Dr. Dabur honored अरुणोदय सम्मान समारोह सम्मानित हुए पत्रकारिता के जीवंत हस्ताक्षर पद्मश्री डॉ डाबर समेत पत्रकार हुए सम्मानित