अविनाश नामदेव, VIDISHA. मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आज सुबह करीब 11.30 बजे कुछ बदमाशों ने एक युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया। युवक को इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
दरअसल ये पूरा मामला कोतवाली थाने के पीछे का है। पीड़ित युवक की पहचान लोकेश छीपा बरईपुरा निवासी के रूप में हुई है। करीब 11.30 बजे लोकश को कुछ अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे दोस्त प्रिंस राजपूत ने नाले में कूदकर आग बुझाने में सफल रहा। इस घटना में लोकेश बुरी तरह से झुलस गया। पीड़ित को दोस्त ने तत्काल विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
यह खबर भी पढ़ें
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है
इस मामले में कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की जा रही है। वहीं पीड़ित युवक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
ये था मामला
बताया गया कि बरईपुरा निवासी लोकेश छीपा को अवि कुशवाह निवासी काछी कुआं ने पेट्रोल डालकर उस पर आग लगा दी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पेट्रोल की आग से बचने के लिए लोकेश पास के नाले में कूदकर आग बुझाने में सफल रहा, लेकिन तब तक वह काफी झुलस गया था। उसके दोस्त तुरंत ही मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह द्वारा बताया गया कि आगजनी का मामला सामने आया है जिसके उपरांत कार्यवाही की जा रही है जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।