जबलपुर में स्टेट बार काउंसिल की जनरल बॉडी मीटिंग में विवेक सिंह बने नए चेयरमैन, 16 सदस्यों के समर्थन से अध्यक्ष घोषित

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में स्टेट बार काउंसिल की जनरल बॉडी मीटिंग में विवेक सिंह बने नए चेयरमैन, 16 सदस्यों के समर्थन से अध्यक्ष घोषित

Jabalpur. एमपी स्टेट बार कौंसिल में मची अध्यक्ष पद की खींचतान के बीच डॉ विजय चौधरी समर्थित खेमे ने सामान्य सभा की बैठक में इंदौर के अधिवक्ता विवेक सिंह को स्टेट बार कौंसिल का अध्यक्ष चुना है। रविवार को बार की सामान्य सभा की बैठक में बहुमत से उनका निर्वाचन हुआ। वे पिछले 24 सालों से वकालत कर रहे हैं। हाईकोर्ट की इंदौर बेंच से 40 साल बाद कोई अधिवक्ता इस महत्वपूर्ण पद पर बैठा है। अधिवक्ता विवेक सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता जय सिंह के पुत्र हैं। जो 20 साल तक स्टेट बार के सदस्य रहे थे। 





सामान्य सभा की बैठक में इंदौर अधिवक्ता सुनील गुप्ता ने चेयरमैन पद के लिए अधिवक्ता विवेक सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा। स्टेट बार के 16 सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन कर दिया। स्टेट बार काउंसिल के निवर्तमान चेयरमैन डॉ विजय चौधरी ने अपना कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही नियमानुसार सामान्य सभा की बैठक आहूत की थी। 





सैनी फिर चुने गए उपाध्यक्ष





स्टेट बार के पूर्व वाइस चेयरमैन आर के सिंह सैनी को एक बार फिर उसी पद के लिए चुन लिया गया है। इसके अलावा उन्हें 7 कमेटियों में भी महत्वपूर्ण पद पर निर्वाचित किया गया है। सैनी ने पूर्व चेयरमैन और नव निर्वाचित चेयमैन विवेक सिंह का स्वागत किया। इस दौरान विवेक सिंह को समर्थन देने वाले स्टेट बार सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त, मनीष तिवारी, राधेलाल गुप्ता, जगन्नाथ त्रिपाठी, राजेश पांडे, दिनेश नारायण पाठक, शिवेंद्र उपाध्याय, जेपी मिश्रा, प्रेम सिंह भदौरिया, राजेश शुक्ला, जितेंद्र शर्मा, सुनील गुप्ता और राजेश व्यास समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। 



Jabalpur News जबलपुर न्यूज MP High Court एमपी हाईकोर्ट Vivek Singh new State Bar Chairman MP MP State Bar Council Who is Vivek Singh विवेक सिंह स्टेट बार चेयरमैन एमपी स्टेट बार काउंसिल कौन हैं विवेक सिंह