मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में वोटिंग खत्म: राघौगढ़ में 76%, विजयपुर 91.12% और धार में 64.79 फीसदी हुआ मतदान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में वोटिंग खत्म: राघौगढ़ में 76%, विजयपुर 91.12% और धार में 64.79 फीसदी हुआ मतदान

GUNA. मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए 20 जनवरी को मतदान शांतिपूर्वक हुआ। इनमें 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषद शामिल हैं। 5 जिलों के 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए 5 लाख से ज्यादा मतदाताओं वोट डाले। गुना जिले की राघौगढ़ नगरपालिका के लिए मतदान किया गया। शाम 5 बजे तक राघौगढ़ में 76% मतदान हुआ। यहां 77.91 प्रतिशत पुरुष और 73.98 प्रतिशत महिलाएं मतदान में शामिल हुईं। पिछले चुनाव में 75% मतदान हुआ था। विजयपुर में सबसे अधिक 91.12% और एनएफएल में सबसे कम 31.75% मतदान हुआ।  इसके बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया। वोटिंग के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि 19 नगरीय निकायों में 67.9 प्रतिशत कुल मतदान हुआ है। इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरुष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 



धार जिले की 9 नगरीय निकायों में 64.79 प्रतिशत मतदान



धार जिले की 9 नगरीय निकायों में शाम 5 बजे तक औसतन मतदान 64.79 प्रतिशत रहा। इस दौरान 1 लाख 88 हजार 313 लोगों ने वोटिंग की। सबसे अधिक मतदान औद्योगिक नगरी पीथमपुर में 55 हजार 841 लोगों ने वोट डाले। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार धार नगर में 63.05 प्रतिशत, पीथमपुर में 59.90 प्रतिशत, मनावर में 67.14 प्रतिशत, धामनोद में 68.10 प्रतिशत, धरमपुरी में 68.65 प्रतिशत, कुक्षी में 70.61 प्रतिशत, डही में 74.56 %, राजगढ़ में 73.74 प्रतिशत, सरदारपुर में 75.62 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि अभी अधिकृत आंकड़ा बाकी है।



ये भी पढ़ें...






23 जनवरी को आएंगे चुनाव परिणाम 



बता दें कि इन नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए 30 दिसंबर से नामांकन दाखिल कराए गए थे। 6 जनवरी तक नामांकन जमा हुए। 9 जनवरी तक नाम वापसी हुई। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम संख्या सामने आई। 23 जनवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। शासन ने वोटिंग के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया था।



राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरुषों ने किया मतदान



सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 प्रतिशत पुरुष और 66 प्रतिशत महिला मतदाता, सेंधवा में 68 प्रतिशत पुरुष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 प्रतिशत पुरुष और 62 प्रतिशत महिला मतदाता, मनावर में 70 प्रतिशत पुरुष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता एवं पीथमपुर में 58 प्रतिशत पुरुष और 61 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। 




 


MP News एमपी न्यूज Urban body elections in MP 76% voting in Raghogarh 91.12% highest voting in Vijaypur elections in 19 urban bodies मप्र में नगरीय निकाय चुनाव राघौगढ़ में 76% मतदान विजयपुर में सबसे ज्यादा 91.12% मतदान 19 नगरीय निकायों में चुनाव