CBI ने 2 को सुनाई सात साल की सजा: 3 को बनाया था आरोपी, 1 की हो चुकी है मौत

author-image
एडिट
New Update
CBI ने 2 को सुनाई सात साल की सजा: 3 को बनाया था आरोपी, 1 की हो चुकी है मौत

भोपाल: मध्यप्रदेश में साल 2013 में हुए सबसे बड़े घोटाले व्यापमं में आयोजित हुई मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दो आरोपियों को सजा सूना दी गई है। मामले में तीन आरोपी बनाए गए थे जिनमे से दो को सात-सात साल की सजा हो गई है।जस्टिस नीति राज सिंह ने दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए फाइन भी लगाया है।

परीक्षा के लिए हुआ था एक लाख 25 हजार का सौदा

बताया जा रहा है कि 2013 में आयोजित हुई इस परीक्षा में ओम प्रकाश त्यागी नाम के परीक्षार्थी की जगह प्रखर त्रिवेदी नाम के व्यक्ति से परीक्षा दिलवाई गई। इस पुरे सौदे में सतीश जाटव नाम के दलाल का हाथ था। सतीश ने परीक्षा प्रखर से दिलाने के लिए ओम प्रकाश से करीब एक लाख 25 हजार रुपए लिए थे।

परीक्षा देने वाले आरोपी की हो गई है मौत

मामले में दोषी पाए जाने और केस में नाम आने के कारण परीक्षा देने वाले आरोपी प्रखर त्रिवेदी की मौत केस के ट्रायल के दौरान ही हो गई थी। मध्य प्रदेश परीक्षा मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम के तहत के तहत दोनों दोषी पाए गए हैं।

vyapam ghotala madhyapradesh TheSootr scam Vyapam scam