इंदौर में हाथों में तलवार, लाठियां लेकर देखी द केरला स्टोरी, भाजयुमो ने किया आयोजन, कांग्रेस की आर्म्स एक्ट में केस करने की मांग

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में हाथों में तलवार, लाठियां लेकर देखी द केरला स्टोरी, भाजयुमो ने किया आयोजन, कांग्रेस की आर्म्स एक्ट में केस करने की मांग

संजय गुप्ता, INDORE. जब सैंया भए कोतवाल तो डरे काहे का। कुछ इसी थीम पर चलते केरला स्टोरी मूवी देखने के लिए कई महिलाएं शुक्रवार को पहुंची। यह आयोजन बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा किया गया। इस दौरान बीजेपी के नेता भी रहे। मूवी देखने से पहले महिलाओं ने तलवार, लाठियां लहरकार जमकर नारेबाजी भी की। वहीं मूवी देखने के दौरान भी नारेबाजी चलती रही। इस मामले में अब कांग्रेस ने नेताओं ने मांग की है इन पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज होना चाहिए। 



शहर के मॉल में स्थित थिएटर में पहुंची थी महिलाएं



बीजेपी के नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं युवा मोर्चा के नगर महामंत्री शधीरज ठाकुर ने बताया कि बीजेपी युवामोर्चा द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मल्हार मेगा मॉल एवं सी 21 स्थित थियेटर में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई गयई। थियेटर की गोल्ड क्लास सहित सभी 5 ऑडिटोरियम बुक किए गए थे फिल्म देखने के लिए महिलाएं भगवा साफा, हाथों में लाठी एवं तलवार आदि शस्त्र लेकर थिएटर पहुंचीं।  



महिलाओं ने वंदे मातरम के नारे भी लगाए



थिएटर में महिलाओं ने वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे भी लगाए। शो सुबह  10:30 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:15 बजे  समाप्त हुआ। इसके बाद सभी को नाश्ता कराया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर महापौर पर भारी पड़े आईडीए चेयरमैन, निगम के सात हजार करोड़ के बजट की जगह आईडीए ने दिया 6000 करोड़ का भारी बजट



इधर... कांग्रेस ने की आर्म्स एक्ट में केस दर्ज करने की मांग



इस मामले में कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता और प्रदेश सचिव राकेश यादव ने कहा कि शहर में गुंडों को संरक्षण देकर विभिन्न राजनैतिक प्रदर्शनों में हथियारों सहित कानून का उल्लंघन करना यह दर्शाता है कि शिवराज सरकार में बीजेपी के गुंडों का राज कायम हो गया हैं। सीट बेल्ट देखकर चालान बनाने वाली पुलिस को नंगी तलवारें लहराकर मॉल में आतंक मचाते बीजेपी के गुंडे नहीं दिख रहे हैं।



बीजेपी के गुंडे विश्व में इंदौर की संस्कृति पर धब्बा लगा रहे हैं



फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के बहाने बीजेपी के गुंडे विश्व में इंदौर की शांत संस्कृति पर धब्बा लगा रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आर्मस एक्ट में शिकायत दर्ज करके एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही बिना अनुमति प्रर्दशन करके मल्हार मॉल में अवैध रूप से हथियार के साथ आतंक फैलाने और शांति भंग करने का प्रयास करने के खिलाफ भी अलग से एफआइआर दर्ज की जाना चाहिए।


MP News एमपी न्यूज Watched Kerala Story movie in Indore with swords and sticks in hand organized by BJYM Congress demands registration of case इंदौर में केरला स्टोरी मूवी हाथों में तलवार लाठियां लेकर देखी भाजयुमो ने किया था आयोजन कांग्रेस की केस दर्ज करने की मांग