जबलपुर में ऊंचाई वाले इलाकों में जलसंकट की दस्तक, बूंद-बूंद पानी के लिए कड़ी मशक्कत, टैंकरों के सहारे पेयजल की सप्लाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में ऊंचाई वाले इलाकों में जलसंकट की दस्तक, बूंद-बूंद पानी के लिए कड़ी मशक्कत, टैंकरों के सहारे पेयजल की सप्लाई

Jabalpur. जबलपुर में नर्मदा नदी के चलते गर्मी के दिनों में भी पानी की कमी तो नहीं रहती, लेकिन शहर के ऊंचाई वाले इलाकों के हालात बाकी शहर से उलट हैं, गर्मी की शुरूआत के साथ ही यहां जलसंकट मंडराने लगा है। लोग पानी के लिए काफी संघर्ष करते नजर आते हैं, नगर निगम टैंकरों के जरिए पानी की व्यवस्था तो कराता है लेकिन इस दौरान पानी के लिए लगने वाला जमघट देखने लायक होता है, इस दौरान विवाद, बहसबाजी होना एक आम बात सी हो गई है। 



ऊंचे इलाकों में नहीं पहुंच पाता पानी



शहर के टेमर भीटा, गढ़ा, मोहरिया, मदार टेकरी, सिद्धबाबा जैसे कई इलाके हैं जो ऊंचाई पर बसे हैं। गर्मी के दिनों में पाइप लाइनों में पानी का प्रेशर कम हो जाता है और इन इलाकों में जलसंकट की समस्या हर साल खड़ी हो जाती है। रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के टेमर भीटा में पानी सप्लाई के लिए लगी बोरिंग 4 दिन से खराब है। यहां रहने वाले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि लोग अपने-अपने वाहन में पानी ढोने कई किलोमीटर दूर तक जाते हैं। पानी के लिए परेशान लोग नगर निगम द्वारा ध्यान न दिए जाने की शिकायत करते हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मंडला में शावकों के साथ बाघिन की चहलकदमी देख रोमांचित हुए पर्यटक, मुक्की जोन में शावकों संग नजर आई एमबी 3 बाघिन



  • 10 साल में नहीं पहुंची पाइपलाइन



    टेमर भीटा के लोगों का कहना है कि सिद्ध नगर बस्ती में बीते 10 साल से पानी की पाइपलाइन बिछाने की मांग की जा रही है, नेता आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन 10 साल बीत गए लेकिन पाइप लाइन नहीं बिछाई जा सकी। बोरिंग में खराबी आने पर लोगों को इसी तरह परेशान होना पड़ता है। 



    नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव का कहना हे कि सिद्ध नगर बस्ती में बोरिंग का सुधार कार्य शुरू कराया जा चुका है, गर्मी के दिनों में ऊंचे इलाकों में पानी नहीं चढ़ पाता, नगर निगम ने इस समस्या से निजात पाने अनेक टंकिंयां बनवाई हैं, आने वाले समय में लोगों को इस परेशानी से निजात मिल जाएगी। वैसे फिलहाल टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई कराई जाती है। 


    टैंकरों के सहारे पेयजल की सप्लाई बूंद-बूंद पानी के लिए कड़ी मशक्कत जलसंकट की दस्तक supply of drinking water with the help of tankers hard work for drop by drop of water जबलपुर न्यूज़ Water crisis knocks Jabalpur News