जबलपुर और टीकमगढ़ में 2 परिवारों में मातम, चरगवां में कलह के चलते 3 लोगों ने फांसी लगाई, खरगापुर में तीन ने ट्रेन से कटकर जान दी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर और टीकमगढ़ में 2 परिवारों में मातम, चरगवां में कलह के चलते 3 लोगों ने फांसी लगाई, खरगापुर में तीन ने ट्रेन से कटकर जान दी

Jabalpur/Tikamgarh. जबलपुर और टीकमगढ़ में दो परिवार उजड़ गए, जबलपुर के चरगवां थाना इलाके के ग्राम बिजना में एक ही परिवार के 3 लोग फांसी के फंदे पर झूलते मिले, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि परिवार घरेलू कलह से परेशान था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कराकर उन्हें पीएम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बिजना ग्राम निवासी अखिलेश यादव, पत्नी अंजना और 8 माह की बच्ची आराध्या के शव फंदे पर झूलते हुए मिले थे। 



पत्नी और बेटी को दिया जहर



कहा यह भी जा रहा है कि पति अखिलेश ने पहले पत्नी और बेटी को जहर दे दिया था। इसके बाद दोनों को फांसी के फंदे पर लटकाया और बाद में खुद भी फांसी लगा ली। घटना के संबंध में पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति क्लीयर हो पाएगी। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल से एक कांच की शीशी बरामद हुई है, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। 




  • यह भी पढ़ें 


  • छिंदवाड़ा जाने के लिए जबलपुर से पकड़ सकते हैं ट्रेन, 7 साल बाद रेल रूट से कनेक्ट हुए ये दो शहर



  • एक ही परिवार के 3 लोगों ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या




    इधर टीकमगढ़ के खरगापुर थाने के अंर्तगत आने वाले ग्राम मातौल निवासी लक्ष्मण नामदेव ने अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली। घटना खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित डर्वी नाले के पास की है। एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



    जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह से खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर पड़े तीन शव की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही खरगापुर थाना प्रभारी नीतेश जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं कुछ ही देर में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी यहां पहुुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों का परीक्षण कराया। वहीं एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच शुरू कर दी थी। यहां पर मृतक की जेब से मिले उसके आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त लक्ष्मण निवासी मातौल के रुप में की गई है। वहीं दो शव उसकी पत्नी रजनी एवं बेटी के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि परिवार में अब अकेला बेटा बचा हुआ है। 



    बेटा हाथ छुड़ाकर भाग गया था 




    थाना प्रभारी नीतेश जैन ने बताया कि इस घटना को एक महिला ने देखा है। उसके बताए अनुसार यह अपने बेटे को भी साथ लाए थे, लेकिन वह छूट कर भाग गया। बेटी ने भी खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह छूट नहीं सकी और उसकी भी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।




     


    3 died on the rail track 3 people hanged Suicide of 2 families टीकमगढ़ न्यूज़ जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News Tikamgarh News 3 ने रेल ट्रैक पर दी जान 3 लोगों ने लगायी फांसी 2 परिवारों का सुसाइड