विनोद यादव, SEONI. सिवनी जिले के बखारी गांव में पोती की शादी में नाच रही दादी को नाचते-नाचते हार्ट अटैक आने पर मौत हो गई। उस समय डांस का वीडियो बन रहा था। जिससे महिला की मौत कैमरे मे कैद हो गई है। जिसका लाईव वीडियो सामने आया है। यह घटना सिवनी जिले के बखारी गांव के साहू परिवार के यहां घटित हुई है। महिला की मौत के बाद शादी की खुशी मातम मे बदल गई है।
यह खबर भी पढ़ें
मौत की लाइव तस्वीर कैमरे में हुई कैद
सिवनी के बख़ारी गांव के साहू परिवार की लड़की का छिंदवाड़ा जिले में विवाह तय हुआ है। 14 दिसंबर को विवाह से एक दिन पूर्व होने वाले हल्दी की रस्म कार्यक्रम के दौरान वधु के दादा की चार बहनें (दादी) सामूहिक रूप से खुशी मनाते हुए डांस कर रही थी उसी दरमियान यशोदा साहू निवासी भीमगढ़ नाचते नाचते जमीन पर गिर गई। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौत की लाईव तस्वीर भी कैमरे में कैद हो गई है।