/sootr/media/post_banners/d28e4c2cc1085f210120e79c7334b88ab370dc80515d309449e5331394e8d039.jpeg)
Jabalpur. फिल्म शोले में वीरू का किरदार तो आपको याद ही होगा। जब शराब पीकर वीरू पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। जबलपुर में आयुध निर्माणी खमरिया में कार्यरत एक महिला कर्मचारी गेट के बाहर लंबे से पेड़ पर जा चढ़ी और आत्महत्या की धमकियां देने लगी। फिर क्या था फैक्ट्री गेट के पास लोगों का जमावड़ा लग गया। मामला गेट नंबर 1 के बाहर का है। महिला ने चार्जमैन और सुरक्षा विभाग के प्रमुख पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। उसका कहना था कि ये अधिकारी उसे चैन से नौकरी नहीं करने दे रहे। महिला वासरमेन के पद पर पदस्थ बताई जा रही है। उधर सुरक्षा विभाग ने महिला पर ही आरोप लगाए हैं, उनका कहना है महिला शराब पीने की आदी है। सुबह जब शराब के नशे में वह ड्यूटी पर आई तो उसे अंदर प्रवेश नहीं दिया गया तो पेड़ पर चढ़कर ड्रामा कर रही है।
पेड़ से उतरते ही एमएलसी के लिए भेजा गया
प्रत्यक्षदर्शी भी बता रहे हैं कि पेड़ पर हंगामा कर रही महिला काफी ज्यादा नशे में थी। पेड़ से उतरते ही वह फफक-फफककर रोने लगी और सुरक्षा विभाग प्रमुख और चार्जमैन पर आरोप लगाने लगी। महिला को एमएलसी के लिए भिजवाया गया है। जिसकी रिपोर्ट में शराब का नशा आया तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है।
- यह भी पढ़ें
पहले भी पकड़े जा चुके शराबी कर्मचारी
बता दें कि सुरक्षा विभाग ने कर्मचारियों की चैकिंग के लिए गेट पर कर्मचारी तैनात कर रखे हैं। महिला कर्मचारियों के लिए भी महिलाओं की तैनाती की गई है। सुबह जब महिला को गेट पर प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया। तो वह हंगामा करने लगी। महिला कर्मियों ने उसे घर वापस जाने कहा लेकिन वह नशे में किसी की कुछ सुनने ही तैयार नहीं थी। इसके बाद सभी अपने काम में लग गए थे। वो तो थोड़ी देर बाद पेड़ के ऊपर से चिल्लाने की आवाजें आना शुरू हुईं तो लोग पेड़ के पास जमा हुए।
काफी देर चले हंगामे के बाद फायर ब्रिगेड और सुरक्षा कर्मियों ने महिला को पेड़ से नीचे उतारा। फिलहाल अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है, सूत्रों की मानें तो महिला कर्मचारी की एमएलसी रिपोर्ट में यदि नशा नहीं निकलता तो सुरक्षा प्रमुख और चार्जमैन के खिलाफ भी जांच हो सकती है।