ग्वालियर में अचानक सिंधिया के पैरों में गिरी महिला बोली, पति बेरोजगार है घर में कुछ नही बचा, सिंधिया बोले करेंगे मदद

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में अचानक सिंधिया के पैरों में गिरी महिला बोली, पति बेरोजगार है घर में कुछ नही बचा, सिंधिया बोले करेंगे मदद

देव श्रीमाली, GWALIOR. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके आसपास खड़े लोग तब अचानक हक्के-बक्के रह गए जब एक महिला अपने बच्चे को गोदी में लेकर सिंधिया के सामने पहुंची और रोते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी। महिला अपने परिवार की बेरोजगारी से परेशान है और अपने पति के लिए रोजगार की मांग कर रही थी।



विकास यात्रा में पहुंचे थे सिंधिया 



केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब टापू वाला मोहल्ला में विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे । वे वहां मीडिया के लोगों ने बात करने की तैयारी में तभी अचानक एक महिला वहां पहुंची उंसकी गोद में  एक बच्चे को भी लिए थी। महिला रोते हुए अचानक सिंधिया के पैरों में गिर पड़ी । यह देख वहां समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों में हडकंप मच गया । हालांकि सिंधिया ने तत्काल उन्हें उठाकर बातचीत की।



ये भी पढ़ें...



ग्वालियर में सिंधिया ने पूर्वजों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि के बाद कहा- जयपुर की तर्ज पर होगा शहर के चौराहों का विकास



परिवार की बेरोजगारी से परेशान है महिला



दरअसल टापू वाला मोहल्ला निवासी अंजना बाजपेई नामक महिला टापू वाला मोहल्ला में रहती है। अंजना बाजपेई का कहना है कि उनके तीन बेटियां हैं और उनके पति का भी कोई बेहतर रोजगार नहीं है ऐसे में परिवार का लालन पालन करने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस कारण से उन्होंने पीतांबरा माई से मनोहर लगाई थी कि एक बार केंद्रीय मंत्री से उनकी मुलाकात हो जाए और आज यह मौका आया तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पैरों में गिर कर उनसे मदद की गुहार लगाई है।



सिंधिया बोले, मदद करेंगे



महिला की समस्या सुनने के बाद उन्होंने उसे आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे उनकी मदद के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।


Union Minister Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया woman sought help by falling on her feet woman sought help from Scindia in Gwalior Scindia assured help महिला ने पैर में गिरकर मांगी मदद ग्वालियर में सिंधिया से महिला ने मांगी मदद सिंधिया ने दिया मदद का आश्वासन