देव श्रीमाली, GWALIOR. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके आसपास खड़े लोग तब अचानक हक्के-बक्के रह गए जब एक महिला अपने बच्चे को गोदी में लेकर सिंधिया के सामने पहुंची और रोते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी। महिला अपने परिवार की बेरोजगारी से परेशान है और अपने पति के लिए रोजगार की मांग कर रही थी।
विकास यात्रा में पहुंचे थे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब टापू वाला मोहल्ला में विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे । वे वहां मीडिया के लोगों ने बात करने की तैयारी में तभी अचानक एक महिला वहां पहुंची उंसकी गोद में एक बच्चे को भी लिए थी। महिला रोते हुए अचानक सिंधिया के पैरों में गिर पड़ी । यह देख वहां समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों में हडकंप मच गया । हालांकि सिंधिया ने तत्काल उन्हें उठाकर बातचीत की।
ये भी पढ़ें...
परिवार की बेरोजगारी से परेशान है महिला
दरअसल टापू वाला मोहल्ला निवासी अंजना बाजपेई नामक महिला टापू वाला मोहल्ला में रहती है। अंजना बाजपेई का कहना है कि उनके तीन बेटियां हैं और उनके पति का भी कोई बेहतर रोजगार नहीं है ऐसे में परिवार का लालन पालन करने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस कारण से उन्होंने पीतांबरा माई से मनोहर लगाई थी कि एक बार केंद्रीय मंत्री से उनकी मुलाकात हो जाए और आज यह मौका आया तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पैरों में गिर कर उनसे मदद की गुहार लगाई है।
सिंधिया बोले, मदद करेंगे
महिला की समस्या सुनने के बाद उन्होंने उसे आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे उनकी मदद के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।