Damoh. दमोह जिले में युवक कांग्रेस नेता द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। पुलिस ने जिस नौशाद खान को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है, बीजेपी की ओर से उसकी कुंडली सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। जिसमें नौशाद के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तस्वीरें शामिल हैं। बीजेपी का आरोप है कि युवक कांग्रेस नेता कमलनाथ की छत्रछाया में पल रहा था और महिलाओं को सौ टंच माल और आइटम कहने वाले दिग्विजय सिंह इसके प्रेरणास्त्रोत हैं।
यह है मामला
दरअसल बुधवार को 14 साल की लड़की ने नौशाद पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि दोपहर के वक्त नाबालिग जब अस्पताल जा रही थी, तभी नौशाद स्कूटी लेकर उसका पीछा करने लगा। उसने अस्पताल के गेट पर नाबालिग को स्कूटी पर बैठने का इशारा किया। यह देख नाबालिग परेशान हुई और काफी सहम गई। यह नजारा कचहरी के नजदीक खड़े दीपक और सत्यम नाम के युवकों ने देख ली। जिसके बाद लोगों की सहायता ने दोनों ने नौशाद को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
- यह भी पढ़ें
गिरफ्तारी के बाद राजनीति शुरू
दरअसल बीजेपी आरोपी नौशाद को युवा कांग्रेस का नेता बता रही है, वैसे तो वह वर्तमान में किसी भी पद पर नहीं है लेकिन पहले वह संगठन का पदाधिकारी भी था। उसे विधायक अजय टंडन का करीबी भी बताया जा रहा है। वहीं नौशाद की कांग्रेस के नेताओं के साथ फोटो भी वायरल हो रही है।
कौन है नौशाद?
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में अरेस्ट नौशाद यूथ कांग्रेस का नेता बताया जा रहा हैं। बर्तमान में वह किसी पद पर नहीं है, लेकिन पहले वह कई पदों पर रह चुका हैं। बीजेपी ने नौशाद को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं। कांग्रेस विधायक अजय टंडन का करीबी बताया जा रहा हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि शहर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पहुंचने पर नौशाद उनके साथ ही रहता था। नौशाद की कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी के साथ तस्वीरें बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वायरल की हैं।
बीजेपी हुई हमलावर
दमोह में यह मामला सामने आने के बाद बीजेपी की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह महिलाओं को सौ टंच माल कहते हैं। कमलनाथ महिलाओं को आइटम कहते हैं। ऐसे नेता ही नौशाद के गुरू हैं। कांग्रेस नेता इसी तरह के लोगों को संरक्षण देते हैं। वहीं स्थानीय तौर पर बीजेपी नेता नौशाद की तस्वीरें तो वायरल कर रहे हैं लेकिन खुले तौर पर किसी नेता ने कोई बयान नहीं दिया है।