भोपाल: प्रदेश में टीकाकरण अभियान चरम पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और रोजगार पर बनाए गए समूहों के मंत्रियों के साथ बैठक की। सीएम ने साफ किया कि एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। शिवराज अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी स्कूल खोलने के संबंध में चर्चा करेंगे।बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा विश्वास सारंग, मंत्री राम खिलावन पटेल, एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान और NHRM की डायरेक्टर छवि भारद्वाज मौजूद रहीं। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उषा ठाकुर, प्रेम सिंह पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
टोकन से सामान मिलेगा
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, बैठक में शहरी क्षेत्र में आने वाली दुकानों द्वारा टोकन से सामान दिया जाना तय हुआ है। दुकानदार कुछ इस तरह का सिस्टम करें कि अंदर भीड़ ना हो, लोग क्रम से आएं। जब एक कस्टमर जब बाहर आ जाए, तब दूसरा अंदर जाए। जो व्यापारी इस तरह करेंगे, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।सिंह ने यह भी कहा कि कोरोना से बचाव के लिए रोको-टोको अभियान भी चलाएंगे, ताकि लोग मास्क लगाकर निकलें।
बच्चों को भी लगेगा टीका
बैठक में शिवराज ने यह भी कहा कि सरकार बच्चों के लिए टीकाकरण के लिए भी तैयारी में जुटी हुई है। मंगलवार, शुक्रवार को बच्चों के 14 प्रकार का जरूरी टीकाकरण किया जा रहा है। यह काम लगातार जारी है। सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार कोरोना टीकाकरण जारी रहेगा।
2 करोड़ वैक्सीनेट
सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में 28 जून तक फर्स्ट डोज के 2 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे हो गए हैं। साथ ही सरकार दूसरा डोज लगाने के लिए भी तेजी लाएगी। जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स के डोज बाकी हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।