सेंधमारी: 1 जुलाई को पुल का उद्घाटन शिवराज करने वाले थे, 30 जून को सज्जन ने कर दिया

author-image
एडिट
New Update
सेंधमारी: 1 जुलाई को पुल का उद्घाटन शिवराज करने वाले थे, 30 जून को सज्जन ने कर दिया

कांग्रेस सरकार ने मंत्री रहे सज्ज्न सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के विधानसभा क्षेत्र में सेंधमारी कर ली। पूर्व मंत्री ने 30 जून को बुदनी क्षेत्र में आने वाले (इंदौर-नसरुल्लागंज मार्ग पर) सीप नदी पर बने बॉक्स ब्रिज का उद्घाटन कर दिया। जबकि, मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन 1 जुलाई को करने वाले थे।

पूरा मामला

दरअसल, इंदौर-नसरुल्लागंज राज्यमार्ग पर गिल्लौर और पांड़ागांव के बीच सीप नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे आवागमन पूरी तरह बंद था। इस पुल को तैयार करने के लिए सीएम शिवराज ने 3 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि मंजूर की थी। कांग्रेस नेता के उद्घाटन करने से सियासत गरमा गई है। वहीं, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा, जिन्होंने सत्ता में रहकर कुछ नहीं किया, वो अब कर रहे हैं।

ये पॉलिटिक्स है!
Advertisment