रायसेन की बेटी का कमाल: 20 हजार फीट ऊंची यूनम पीक पर फहराया तिरंगा

author-image
एडिट
New Update
रायसेन की बेटी का कमाल: 20 हजार फीट ऊंची यूनम पीक पर फहराया तिरंगा

रायसेन. सलामतपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर सेमरी गांव की बेटी ने हिमाचल प्रदेश ( की माउंट यूनम पीक पर तिरंगा फहराया है। अंजली यादव (himachal pradesh) ने 10 दिनों के संघर्ष के बाद इस 20 हजार फीट ऊंची चोटी को फतेह किया है। चोटी फतेह के बाद अंजना (anjana yadav) ने बताया कि लक्ष्य चाहे जो भी हो उसे भेदने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत होती है। इसमें यह मायने नहीं रखता कि लक्ष्य को भेदने वाली स्त्री है या पुरुष।

7 दिन का अभियान

10 से 17 अगस्त तक चले इस अभियान में 13 सदस्य शामिल थे, लेकिन इनमें से दस सदस्य ही पीक तक पहुंच सके। अंजना ने बताया कि चढ़ाई (tracking) के दौरान खराब मौसम ने कई रूकावटें पैदा की। लेकिन दिल में चोटी को फतेह करने की जिद थी। इसलिए वो 15 अगस्त को चोटी पर तिरंगा फहराने में कामयाब हुई। अंजना इससे पहले भी जून में भी 16 हजार 365 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई कर चुकी हैं।  

बर्फीली पहाड़ों को पार करना शानदार अनुभव

अंजना ने बताया कि बर्फीली पहाड़ियों और चट्टानों का सीना चीरते हुए ऊंचे पहाड़ों पर पहुंचना काफी चुनौती पूर्ण था। लेकिन इसके बाद मैं अच्छा अनुभव कर रही हूं। अंजना ने चोटी फतेह करके अपने गांव समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है। पर्वतारोही के अलावा अंजना कबड्डी, सॉफ्ट बॉल, हैंड बॉल की भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं।  

MP The Sootr Himachal Pradesh raisen anjali yadav unam peak tricolor hoisted 20 thousand feet high unnam peak tracking