मस्क की सफलता के राज- 'जीवन में सफलता के लिए जब तक जाग रहे हैं खूब मेहनत करिए, रिस्क लेते रहिए।'

author-image
एडिट
New Update
मस्क की सफलता के राज- 'जीवन में सफलता के लिए जब तक जाग रहे हैं खूब मेहनत करिए, रिस्क लेते रहिए।'

स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के अमीर उद्योगपतियों में शुमार हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 185 बिलियन डॉलर (1 खरब 85 अरब डॉलर)है।मस्क कार उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने के बादवे मंगल ग्रह पर कॉलोनी बनाना चाहते हैं।वैक्यूम टनल में चलने वाली सुपर-फ़ास्ट ट्रेनें चलाना चाहते हैं। मनुष्यों के दिमाग़ से एआई यानी आर्टिफ़िशयल इंटेलिजेंस को जोड़ना चाहते हैं और दुनिया को सौर ऊर्जा से चलाना चाहते हैं। आइए जानते हैं उनकी सफलता का राज।

आपकी कंपनी दूसरों से दोगुना आगे होगी

काम कितना करना चाहिए?पहली बात यह है कि आपको अगर काम करने की जरूरत है तो आप उस काम को कितना अच्छा करना चाहेंगे। आप कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो आपको खूब मेहनत करने की आवश्यकता है। खूब मेहनत का क्या मतलब है?... जब मैंने अपने भाई के साथ पहली कंपनी शुरू की थी तो हमने घर की जगह एक छोटा ऑफिस किराए पर लिया था। तब हम काउच पर सोया करते थे और हमारे पास केवल एक कम्प्यूटर था। उस पर दिन में वेबसाइट चला करती थी और रात के वक्त मैं कोडिंग किया करता था। सप्ताह में सातों दिन! उन दिनों मेरी गर्लफ्रेंड भी थी, वो भी मेरे साथ वक्त बिताने की खातिर ऑफिस में ही मिला करती थी।

कहने का आशय है कि खूब मेहनत करिए।

जब तक आप जाग रहे हो मेहनत करते रहो। यह बात खास उन लोगों के लिए है जो कंपनी शुरू करना चाहते हैं। सीधा-सा गणित है, कोई और सप्ताह में 50 घंटे काम करेगा तो आप 100 घंटे करोगे। आप दोगुना काम पूरा करोगे । इस तरह साल में आपकी कंपनी दूसरी के मुकाबले दोगुना आगे होगी।

हमेशा अच्छे लोगों को जोड़कर रखिए

दूसरी बात अगर आप कंपनी शुरू कर रहे हैं तो सबसे जरूरी है अच्छे लोगों का साथ उन लोगों के साथ रहिए जिनकी आप वाकई इज्जत करते हैं। अगर कंपनी खड़ी करनी है तो अच्छे लोगों को जुटाना ही होगा। मेरा मतलब है सभी कंपनियां आखिर हैं क्या, अच्छे लोगों का वो समूह जो एक प्रोडक्ट या सर्विस देने के लिए जुटे हैं। यह ग्रुप जितना टैलेंटेड और मेहनती होगा, सफलता उतनी ही तेजी से मिलेगी।

सर्विस और प्रोडक्ट की बेहतरी के लिए खर्च कीजिए

तीसरी बात: शोर से ज्यादा संकेतों को तवज्जो दीजिए बहुत सारी कंपनियां कन्फ्यूज हो जाती हैं। वो काफी धन उन चीजों पर खर्च कर देती हैं जो असल में प्रोडक्ट को बेहतर नहीं बना सकती। उदाहरण के लिए टेस्ला में हमने विज्ञापन पर पैसा नहीं खर्च किया, हमने वो सारा पैसा रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मैन्यूफैक्चरिंग और डिजाइन में खर्च किया जिससे कारें जितनी संभव हों, उतनी बेहतर बन सकें। किसी भी कंपनी को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए कि हमारे लोग जिस दिशा में मेहनत कर रहे हैं उससे सर्विस या प्रोडक्ट बेहतर बन भी रहा है या नहीं! अगर ऐसा नहीं है तोप्रयास बंद कर देना चाहिए।

इंस्पीरेशनल
Advertisment