शहडोल में कड़ा मुकाबलाः बीजेपी को 2 सीट का नुकसान, कांग्रेस और GGP को 1-1 की बढ़त

author-image
एडिट
New Update
शहडोल में कड़ा मुकाबलाः बीजेपी को 2 सीट का नुकसान, कांग्रेस और GGP को 1-1 की बढ़त

शहडोल। द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में शहडोल(Shahdol) जिले की 3 विधानसभा सीटों में से बीजेपी (bjp) को 2018 की तुलना में 2 सीटों का नुकसान हो रहा है। यानि उसकी मौजूदा 3 सीटों में से 2 सीटें घट रही हैं। कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) को एक-एक सीट का फायदा होने वाला है। बीजेपी की मौजूदा 3 सीटें, घटकर एक हो रही है। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 3 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास सभी 3 (ब्योहारी, जयसिंहनगर, जैतपुर) सीटें हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित घट-बढ़ रहा है। यानि बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिल रही है, जबकि दो अन्य सीट में से एक कांग्रेस और एक GGP को मिल रही है।

बीजेपी को ब्योहारी और जैतपुर में नुकसान

आइए आपको बताते हैं कि शहडोल में बीजेपी को किन सीटों पर नुकसान होने जा रहा है।

  • ब्योहारी से बीजेपी के शरद कोल हार रहे हैं।
  • जयसिंहनगर से बीजेपी के जयसिंह मरावी जीत रहे हैं।
  • जैतपुर से बीजेपी के मनीषा सिंह हार रही हैं।

1. ब्योहारी- वोट प्रतिशत  

28: शरद कोल बीजेपी हारे
49: तेजप्रताप सिंह उइके
23: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
34: हां, पूरी तरह से
64: नहीं, बिल्कुल नहीं
2: कह नहीं सकते

2. जयसिंहनगर- वोट प्रतिशत

63: जयसिंह मरावी बीजेपी जीते
22: ध्यान सिंह मार्को
15: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
61: हां, पूरी तरह से
33: नहीं, बिल्कुल नहीं
6: कह नहीं सकते

3.जैतपुर - वोट प्रतिशत

26:मनीषा सिंह बीजेपी हारीं
61: उमा धुर्वे
13: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 
36: हां, पूरी तरह से
62: नहीं, बिल्कुल नहीं
2: कह नहीं सकते

CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी मध्य प्रदेश The Sootr election campaign tussle madhyavadhi chunav द सूत्र का चुनावी कैंपेन मध्यावधि चुनाव के नतीजे shahdol results शहडोल जिले के नतीजे