NEEMUCH: MSME मंत्री ओपी सखलेचा की स्वेच्छानुदान निधि वापस मांगने के मामले को अधिकारियों ने दबाया !

author-image
New Update

NEEMUCH: MSME मंत्री ओपी सखलेचा की स्वेच्छानुदान निधि वापस मांगने के मामले को अधिकारियों ने दबाया !

DISC-  2 महीने पहले 3 जून को हमने आपको एक खबर दिखाई थी.. खबर ये थी कि नीमच जिले के जावद सीट से विधायक और एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने स्वेच्छानुदान मद से 56 लाख अढसठ हजार रु. 436 आंगनबाड़ियों को दिए थे उन पैसों को वापस मांगा जा रहा है और एक प्राइवेट अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.. इस मामले में  द सूत्र एमएसएमई मंत्री ओपी सखलेचा से भी बात की थी तो उन्होंने कलेक्टर को जांच के लिए कहा था.. कलेक्टर ने एसडीएम को जांच प्रतिवेदन देने के लिए कहा.. मगर आपको जानकर ये हैरानी होगी कि अब कलेक्टर मयंक अग्रवाल सुर बदले हुए है.. कलेक्टर ने साफ कहा कि इस मामले में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है... जबकि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को एक पत्र लिखकर इसमें घोटाले की आशंका जताई थी.. इसके बाद भी इस मामले में लीपापोती कर दी गई है.