SINGRAULI: 'आप' का सेवा वचन पत्र बन रहा 'रानी' के गले की फांस ' विपक्ष कर रहा घेरने की तैयारी

author-image
Arvind Mishra
एडिट
New Update
SINGRAULI: 'आप' का सेवा वचन पत्र बन रहा 'रानी' के गले की फांस ' विपक्ष कर रहा घेरने की तैयारी

SINGRAULI:  नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान सिंगरौली के मतदाताओं को रिझाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के द्वारा जारी किया गया '25 सूत्रीय सेवा वचन पत्र'  निकट भविष्य में आम आदमी पार्टी की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल (mayor rani agarwal) के गले की फांस बन सकता है। चुनाव का परिणाम आने के बाद अब वचन पत्र को लेकर एक ओर जहां आम आदमी पार्टी और महापौर के सुर बदलने लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष और महापौर के प्रतिपक्षी प्रत्याशियों के द्वारा भी इस मुद्दे पर उन्हें आने वाले 5 वर्षों तक घेरने की मुहिम का काम शपथ के पूर्व से ही शुरू कर दिया गया है।





और इस मुहिम की कमान संभाला है देश और प्रदेश की सत्ता पर काबिज किन्तु नगर निगम में विपक्ष की भूमिका पर विस्थापित कर दिये गये बीजेपी के महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने, जिनके द्वारा सार्वजनिक रूप से मतदाताओं को वचन पत्र के नाम पर बिजली, पानी का बिल नहीं जमा करने की अपील की जा रही है। उधर इस मुद्दे पर "द सूत्र" से चर्चा करते हुए महापौर ने चन्द्र प्रताप की अपील को भ्रामक निरूपित किया है।





क्या कुछ है सेवा वचन पत्र 







1. 24x7 सहायता हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।







2. हाउस टैक्स माफ किया जाएगा।







3. हर घर को प्रतिमाह 20,000 लीटर शुद्ध पेयजल मुफ्त।







4. महिलाओं और छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क शहरी बस सेवा ।







5. महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स।







6. घरेलू सहायक कर्मचारियों के लिए हेल्पलाइन और शिकायत निवारण प्रकोष्ठ ।







7. सफाई कर्मचारियों के लिए पृथक इंश्योरेंस और कर्तव्य निर्वहन के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का अनुदान ।







8. नगरीय निकायों में कर्मचारी ठेका प्रथा बंद |





9.वर्तमान ठेका कर्मचारियों का स्थायीकरण







10. ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग पॉइंट जगह-जगह लगाएंगे।







11. सिंगरौली नगर निगम में लो फ्लोर AC बसों की व्यवस्था की जाएगी।





12. 20 मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण किया जाएगा।





13. स्ट्रीट लाइट एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की व्यवस्था ।







14.  काम की समीक्षा लोगों से पूछकर ठेकेदार की पेमेंट की जाएगी।







15.  नगर निगम क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार CCTV कैमरे ।







16. आम आदमी योगा क्लासेस।





17.  कॉलोनियों और बसों में मार्शल की तैनाती।







18. ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालकों के लिए आधुनिक सुविधाएं।







19. गठ्ठे एवं वाहन-तोड़ ब्रेकरों रहित सड़कें ।







20. आवश्यकतानुसार नई आधुनिक गौशालाओं का निर्माण ।







21. समस्त नालों का चैनेलाइजेशन।







22. नगर निकाय क्षेत्र सीमा में शामिल ग्रामीण इलाकों के विकास पर विशेष ध्यान ।







23. सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा।







24. घर का नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन अप्रूवल होगा और 500 मीटर तक के इलाके में रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट से नक्शा पास कराया जा सकेगा। घर में मामूली बदलाव के लिए नगर निगम आने की जरूरत नहीं होगी।





25. सिंगरौली नगर निगम के अन्दर छोटे दुकानदार जैसे सब्जी वाले, फेरी वाले से बैठकी नहीं ली जाएगी।











 



 



MP News आप BJP बीजेपी एमपी न्यूज़ Singrauli News आप पार्टी रानी अग्रवाल Mp latest news in hindi एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी Rani agrawal Mayor singrauli मेयर सिंगरौली चंद्र प्रताप