इसलिए सीएम नहीं बने सिंधिया! कांग्रेस नेता बोले- विधायक दल की बैठक में 18 वोट मिले थे

author-image
एडिट
New Update
इसलिए सीएम नहीं बने सिंधिया! कांग्रेस नेता बोले- विधायक दल की बैठक में 18 वोट मिले थे

भोपाल. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर खुलासा किया है। मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि सिंधिया (scindia) ने मध्यप्रदेश का सीएम नहीं बनने के कारण कांग्रेस (congress) छोड़ी थी। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिंधिया को सिर्फ 18 वोट मिले थे। इस कारण कांग्रेस नेता कमलनाथ (kamalnath) को मुख्यमंत्री बनाया गया था।

मंत्री के बयान पर पलटवार

केके मिश्रा (kk mishra) ने यह खुलासा लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ (suresh dhakad) के बयान के बाद किया है। जिसमें धाकड़ ने कहा था कि कुर्सी 'महाराज' के साथ-साथ चलती है। इस बयान में उन्होंने खुद को सिंधिया का नौकर और चपरासी बताया था। जिसके बाद मिश्रा ने धाकड़ के दावों की पोल खोलने के लिए यह खुलासा किया है। 

आशीर्वाद यात्रा पर कसा तंज

कांग्रेस प्रवक्ता मिश्रा ने एक और ट्वीट कर सिंधिया पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि जनता से निर्वासित, पिछले रास्ते से निर्वाचित 'श्री सामन्त' की जनआशीर्वाद यात्रा (janashirvad yatra) ग्वालियर-चम्बल में क्यों नहीं, वहां अन्य मंत्री? अन्य निर्वाचित मंत्री-कद्दावर नेता क्या अविश्वसनीय, उन्हें आशीर्वाद की जरूरत नहीं? 'श्रीसामन्त' को तो गुना (guna) में 2019 में ही व्यापक 'जनआशीर्वाद' मिल चुका है? 

BJP kamalnath schindia cm सीएम नहीं बने सिंधिया सिंधिया को 18 वोट KK Mishra mp election 2018 mla voting द सूत्र jan aashirvad yatram congress thesootrnews schindia The Sutra TheSootr The Sootr