भोपाल. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कुमार विश्वास के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि खालिस्तान आंदोलन के खिलाफ बयान जारी करें।
ये है मामला: कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने आरोपों को खारिज कर दिया था। कुमार विश्वास ने आरोप लगाते हुए कहा था कि केजरीवाल ने एक बार मुझसे कहा था कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री या खालिस्तान के पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं।
दिग्विजय का ट्वीट: कांग्रेस नेता ने ट्वीट में कहा कि केजरीवाल को खालिस्तान के खिलाफ बयान जारी करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। दिग्विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजरीवाल की तुलना भी कर डाली।
कुमार विश्वास ने केजरीवाल जी से बहुत ही साधारण माँग की है। केजरीवाल जी एक बयान खालिस्तान के खिलाफ दे दें।
उसमें केजरीवाल जी को कोई एतराज़ नहीं होना चाहिए।@DrKumarVishwas @ArvindKejriwal @narendramodi @RahulGandhi https://t.co/4h0ncV434B
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 19, 2022
मोदी जी और केजरीवाल जी में एक बहुत बड़ी समानता है।
काम कम
और
प्रचार अधिक।
मोदी-केजरीवाल दोनों ,
करदाताओं का पैसा प्रचार में अधिक और काम पर कम खर्च करते हैं।@narendramodi_in @ArvindKejriwal https://t.co/WTuYAhjJ0W
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 19, 2022
कांग्रेसियों को दी थी नसीहत: 19 फरवरी को दिग्विजय ने रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि मध्य प्रदेश में हम बिखरे हुए हैं। एक गुट अलग मिलेगा, दूसरा गुट अलग। मेरा समझाना भी बेकार है और कमलनाथ जी भी कुछ नहीं कर पाएंगे। आप लोग आमने-सामने बात करने के लिए ही तैयार नहीं है। सब लोग अलग-अलग खड़े हुए हैं। ऐसे काम नहीं चलेगा। मैं बता दे रहा हूं, 2023 का चुनाव, आखिरी चुनाव है। अगर आप लोग ईमानदारी से नहीं लड़े, तो सब लोग घर बैठिएगा। फिर कांग्रेस वापस नहीं आने वाली। काम करने वाला वर्कर नहीं मिलेगा।