'दिग्विजयी कॉमेडी': कुणाल, मुनव्वर को शो का न्योता, BJP विधायक ने फिर दी धमकी

author-image
एडिट
New Update
'दिग्विजयी कॉमेडी': कुणाल, मुनव्वर को शो का न्योता, BJP विधायक ने फिर दी धमकी

भोपाल. अपने कॉमेडी शो पर लगातार हिंदुवादी संगठनों का विरोध झेल रहे मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने न्योता दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं कुणाल तुम्हारे और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh comedy controversy) होगा। आओ डरो मत..। इधर, दिग्गी के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma on comedian) ने धमकी दी है। शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश तो छोड़ किसी भी स्टेट में तुम्हारा शो नहीं होने दूंगा। देश भक्त उठेंगे, तुम्हारे मुंह पर तमाचा जड़ेंगे। वहीं, कामरा ने दिग्गी का न्योता स्वीकार कर लिया है।

कॉमेडियन की सारी शर्तें मंजूर- दिग्गी

कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जिसके पास पावर आती है, उसको हंसना पसंद नहीं होता। अगर स्टेट आर्टिस्ट को सुरक्षा नहीं दे पा रहा है तो हंसने की बात है। इसे शेयर करते हुए दिग्गी ने कहा कि अगर कॉमेडी का विषय दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख और समय दो। तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं।

नए जिन्ना का अवतार हैं दिग्गी- रामेश्वर

बीजेपी विधायक ने कहा कि क्या आप मुनव्वर और कामरा को बुलाकर राम-सीता का अपमान करेंगे। हिंदुस्तान ये अपमान सहन नहीं करेगा। दिग्विजय सिंह तुम जैसे लोग जो हिंदुस्तान में नए जिन्ना के रूप में अवतरित हो रहे हो। मजाक तो तुम्हारा देश उड़ा चुका है। फिर भी प्रार्थना है कि सुधर जाओ। फारूकी और कामरा कान खोलकर सुनलो। हिंदुस्तान में देवी-देवताओं का अपमान किया तो मध्यप्रदेश तो छोड़ किसी भी स्टेट में तुम्हारा शो नहीं होगा। 

35 दिन जेल में रहे थे मुनव्वर फारूकी

कथित तौर पर हिंदु देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ (Malini Goad) के बेटे एकलव्य गौड़ के साथ कार्यकर्ताओं ने फारूकी के शो पर हमला किया था। इस मामले में एफआईआर हुई तो मुनव्वर ने 35 दिन जेल में काटे। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फारूकी (Munawar Faruqui) ने दोबारा कॉमेडी में एंट्री मारी। लेकिन लगातार हिंदुवादी संगठनों का विरोध झेलने के कारण उनके शो कैंसिल हो रहे हैं। 

12 शो कैंसिल हो चुके

कामरा और फारूकी (Kunal Kamra And Munawar Faruqui comedy show controversy) के कई शो कैंसिल हो गए हैं। दोनों के ऊपर भड़काऊ कॉमेडी करने के आरोप लगते रहे हैं। मुनव्वर फारूकी के तो दो महीने में 12 शो कैंसिल हो चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने कॉमेडी छोड़ने का ही ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया.'

कामरा को भी धमकी

कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हो गया है, क्योंकि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर शो होता है तो वेन्यू को बंद कर दिया जाएगा। उनका ये शो इसी महीने होने वाला था। गौरतलब है कि पिछले दिनों रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह के घुटना तोड़ देने की धमकी दी थी। जिसके बाद देश भर में रामधुन पॉलिटिक्स चर्चा का विषय बनी थी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Malini Goad Kunal Kamra Rameshwar Sharma on comedian Digvijay Singh comedy controversy TheSootr मुनव्वर फारूकी दिग्विजय सिंह Digvijay invites Kunal Kamra and Munawwar Farooqui Munawar Faruqui Kunal Kamra And Munawar Faruqui comedy show रामेश्वर शर्मा