BHOPAL. सोनिया गांधी से ईडी ने मंगलवार को पूछताछ की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। विरोध करने वालों में राहुल गांधी भी शामिल थे, जो धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इधर इंदौर में ईडी दफ्तर पर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और ईडी दफ्तर के बोर्ड पर कालिख पोत दी, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। दूसरी तरफ भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर में बीजेपी का प्लैक्स लगा दिया। फ्लैक्स में दो कुत्ते दिखाए गए हैं जिन पर सीबीआई और ईडी लिखा है और उन्हें विपक्ष पर अटैक करने के लिए कहा जा रहा है। साल 2013 में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले मामले में सीबीआई जांच की प्रगति रिपोर्ट में सरकार के हस्तक्षेप पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई पिंजरे में बंद ऐसा तोता बन गई है जो अपने मालिक की बोली बोलता है। यह ऐसी अनैतिक कहानी है जिसमें एक तोते के कई मालिक हैं। लेकिन हाल ही में 3 अप्रैल को केंद्रीय जांच एजेंसियों के सम्मेलन में किरन रिजिजू ने कहा कि सीबीआई अब पिंजरे में बंद तोता नहीं है।
वीडियो देखें..
सीबीआई की जगह ईडी के चर्चे ज्यादा
यूपीए सरकार के समय ये टिप्पणी की गई थी लेकिन सीबीआई की जगह अब ईडी के चर्चे ज्यादा हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जब ईडी का नाम न सुनाई देता हो और ईडी पर आरोप न लगते हो। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल 2005 में धन शोधन निरोधक अधिनियम यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 लागू होने से पहले तक ईडी एक छोटी और सुस्त एजेंसी हुआ करती थी। तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय को एक शक्तिशाली एजेंसी बनाया। अब वो ही ईडी कथित आईएनएक्स मीडिया घोटाले की जांच कर रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की जगह कैसे ले ली, इसकी वजह है PMLA के कड़े प्रावधान
- सीबीआई किसी कथित अपराध की जांच तब शुरू करती है, जब किसी ने अपराध के आरोप लगाए हों, शिकायत दर्ज कराई हो या एफआईआर दर्ज कराई हो।
कांग्रेस ने ईडी को शक्तिशाली बनाया था अब बनी मुसीबत
ईडी सबसे पहले कार्रवाई करता है। ये और जांच सालों तक चलती है लेकिन अभियुक्त के पैसे फ्रीज कर लिए जाते हैं और खासतौर पर नेताओं के साथ ऐसा हो तो उनकी छवि पर भ्रष्टाचार का दाग लगता है, बाद में भले ही वो छूट जाए और इसलिए आलोचक ईडी को राजनीतिक बदला लेने वाली एजेंसी बताते हैं। आरोप ये भी लगते हैं कि यदि ईडी निष्पक्ष है तो बीजेपी नेताओं की जांच क्यों नहीं करती। बहरहाल जिस कांग्रेस ने ईडी को शक्तिशाली बनाया वो ही अब उसके लिए मुसीबत बन गई है।