महेश पटेल पर भड़के भूरिया: बोले- ज्यादा पी रखी थी क्या, प्रूफ लाए नहीं तो हमारा लट्ठ चलेगा

author-image
एडिट
New Update
महेश पटेल पर भड़के भूरिया: बोले- ज्यादा पी रखी थी क्या, प्रूफ लाए नहीं तो हमारा लट्ठ चलेगा

अलीराजपुर. जोबट उपचुनाव सीट पर मिली हार के बाद कांग्रेस नेताओं में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया ने 30 दिसंबर को कहा कि महेश पटेल अपने कर्मों से चुनाव हारा था और हमें गद्दार बोल रहा है। उसने ज्यादा तो नहीं पी रखी थी। इसका प्रूफ लाए नहीं तो हमारा लठ्ठ चलेगा। भूरिया (Kantilal Bhuria on mahesh patel) का यह बयान अपनी ही पार्टी के नेता और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश पटेल (mahesh patel) के लिए हैं।

पटेल ने भूरिया पर फोड़ा था ठीकरा

महेश पटेल उपचुनाव में जोबट (Jobat) से कांग्रेस के प्रत्याशी थे। जोबट में चुनाव का नतीजा BJP के पक्ष में रहा। यहां से सुलोचना रावत (sulochna rawat) जीती थीं। उपचुनाव में मिली हार का ठीकरा पटेल ने सीधा-सीधा भूरिया परिवार पर फोड़ दिया। पटेल का कहना था कि भूरिया परिवार ने उपचुनाव (By election) प्रचार में उनकी मदद नहीं की, जिसके चलते वे हार गए। उपचुनाव का नतीजा आए 2 महीने बीत चुके हैं, लेकिन पटेल के बयान पर भूरिया का गुस्सा अब फूटा है। 

तू तेरे कर्मों से हारा है- भूरिया

भूरिया ने कहा कि हमारा खानदानी परिवार है। 40-45 साल से मैं राजनीति में हूं। मुझ पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता। अलीराजपुर और झाबुआ में कांग्रेस (Alirajpur and jhabua congress) को बचाने में भूरिया परिवार ही आगे रहा है। ये आरोप लगाने वाले उस समय कहां थे। वो तो जोश-जोश में बोल गया। अब आरोप लगाकर कतरा रहा है, सामने नहीं आ रहा। मैं सुबह से निकलता था उसके प्रचार में, अगर मैं प्रचार नहीं करता तो उसकी जमानत जब्त हो जाती। कहता फिरता है कि भूरिया परिवार ने हराया है। तू तेरे कर्मों से हारा है तो हम क्या करे? हमने तो जिताने की पूरी कोशिश की। 

प्रूफ लाओ नहीं तो हमारा लठ्ठ चलेगा

उन्होंने कहा कि पटेल परिवार को कांतिलाल भूरिया ने ही आगे उठाया है। हमारी सहानुभूति पटेल परिवार से हैं। लेकिन वो गद्दार लोग है, उनकी बात किसी के मुंह नहीं उतर रही, ज्यादा पी तो नहीं रखी थी उसने? उसको मैं बुलाऊंगा कि किस आधार पर वो ये बोल रहा है। मैं उसको कहूंगा कि प्रूफ लाओ, नहीं तो हमारा लठ्ठ चलेगा। वहीं, भूरिया का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब बीजेपी आदिवासी इलाकों (Tribal Area) में अपनी पैठ बनाने के लिए हर जतन करने में जुटी है। दूसरी ओर कांग्रेस के आदिवासी नेताओं के बीच ही समन्वय की खाई गहराती जा रही है। 

द सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

कांतिलाल भूरिया TheSootr Mahesh Patel महेश पटेल tribal area by-election Jobat Kantilal Bhuria on mahesh patel sulochna rawat Alirajpur and jhabua congress tribal politics