झारखंड CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत से सवाल- आप दिल्ली क्यों गए थे? जवाब दिया- अंडरगारमेंट खरीदने गए थे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
झारखंड CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत से सवाल- आप दिल्ली क्यों गए थे? जवाब दिया- अंडरगारमेंट खरीदने गए थे

Ranchi. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी काफी चर्चा में रहते हैं। इस बार खबरों में उनका बयान है। बसंत झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से विधायक हैं। बसंत से सवाल किया गया कि आप दिल्ली क्यों गए थे? बसंत ने जवाब दिया- अंडरगारमेंट खरीदने गए थे।



अपने मुख्यमंत्री भाई के साथ हेमंत भी आरोपी हैं



झारखंड में फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुमत साबित कर दिया है। कुछ दिन पहले राजनीतिक उलटफेर चरम पर था और झारखंड विधायक रायपुर में थे। सियासी पारा चढ़ा हुआ था और बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश के आरोप लग रहे थे। इसी बीच विधायक बसंत सोरेन दिल्ली चले गए थे। उनके दिल्ली प्रवास को लेकर खबरें थीं कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश होना था। दरअसल, जिस खनन पट्टे को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की गद्दी पर खतरा है, उस मामले में आरोपी बसंत भी बनाए गए हैं।




— TheSootr (@TheSootr) September 8, 2022


Jharkhand CM Hemant Soren brother strange answer MLA Basant Soren statement Basant said Went to bring underwear झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के भाई का अटपटा जवाब विधायक बसंत सोरेन का बयान बसंत बोले- अंडरवियर लाने गए थे
Advertisment