/sootr/media/post_banners/cce9eb8c1c5ef3d324c9e3d22b9d53b137708c3e8a3430c650bad9bf4042c407.jpeg)
दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब चुनाव (Punjab Election 2022) के बीच खुद को खालिस्तान समर्थक कहे जाने के मुद्दे पर पलटवार किया है। केजरीवाल ने कुमार विश्वास का नाम लिए कहा कि ये तो शुक्र है उस कवि का कि उसने इतना बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया, नहीं तो इनकी सारी एजेंसी नहीं पकड़ पाई थी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये चल क्या रहा है। इन लोगों ने नौटंकी बना दी है। केजरीवाल ने कहा कि देश की सबसे बड़ी दो पार्टियां, राष्ट्रीय पार्टियां उनके टॉप के नेता मिलकर देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं।
मोदी सरकार पर निशाना साधा : केजरीवाल ने कहा कि आपने ऐसा स्वीट आतंकवादी नहीं देखा होगा, जो सड़कें बनवाता है, अस्तपाल बनवाता है और फ्री बिजली देता है। उन्होंने पहले की कांग्रेस और मौजूदा मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सुरक्षा को कॉमेडी बना दिया है।
दस साल क्यों नहीं हुई कार्रवाई : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं 10 साल से भारत के दो टुकड़े करने का प्लान कर रहा था, तो अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? इसे बकवास करार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन 10 साल में कांग्रेस की सरकार रही और 7 साल से भाजपा सरकार है। इतना बड़ा आतंकवादी प्लानिंग कर रहा है तो क्या यह सरकारें सो रहीं थी। पीएम मोदी सो रहे थे। कार्रवाई क्यों नहीं हुई।उन्होंने कहा कि आप से डरकर सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं। सभी आप को हराने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर हमें गाली दे रहे हैं। मुझ पर देश तोड़ने के आरोप से हंसी आती है।
केजरी का राहुल पर तंज : केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी, राहुल गांधी और सारे लोग एक साथ जमा हो कर आम आदमी पार्टी को हराने के लिए आए हैं। वह सारे के सारे एक ही जबान बोल रहे हैं, जैसे रात को आपस में फोन पर बात कर ली हो।
सीएम चन्नी कर चुके हैं कुमार विश्वास के आरोपों की जांच की मांग : देर रात पंजाब सीएम चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं माननीय नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वे डा. कुमार विश्वास के वीडियो मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश दें। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।