भिंड. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन की राजनीति में एंट्री (Mahanaryaman Scindia Political Entry) हो गई है। इसका संकेत उन्होंने भिंड के एक निजी कार्यक्रम में दिया। सोमवार रात दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे जूनियर सिंधिया का दिग्गज नेताओं की तरह मंच पर भव्य स्वागत हुआ। सड़कों को सिंधिया समर्थकों ने बैनर-पोस्टर्स से पाट दिया था। जिले की सीमा मालनपुर से लेकर भिण्ड (Bhind Mahanaryaman Grand Welcome) तक जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां मंच से जूनियर सिंधिया ने भाषण (Mahanaryaman Speech) भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों से वादा करता हूं। क्षेत्र में ये पहली बार है जब मैं इस तरह कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। मैं वादा करता हूं कि ये मेरा आखिरी बार नहीं है।
स्वागत के लिए भव्य मंच लगाया गया
जूनियर सिंधिया पहली बार मध्यप्रदेश में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे की बेटी की शादी का मौका था। ग्वालियर से भिंड तक रास्ते में उनका सिंधिया समर्थकों और BJP नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जोरशोर से स्वागत किया। सिंधिया शाम करीब छ:बजे भिंड के मेहगांव पहुंचे। यहां सिंधिया समर्थक स्वर्गीय महेश राजोरिया के पुत्र अनिल राजोरिया ने उनके स्वागत के लिए भव्य मंच लगाया था।
सबसे मिलना मेरा लक्ष्य- सिंधिया
भारी भीड़ के बीच सिंधिया पुत्र ने अपने दादा और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और मौके पर मौजूद समर्थकों की भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने कहा की मैं मेहगांव (Mehgaon) क्षेत्र में पहली बार आया हूं और इतना प्यार देखकर बहुत खुश हूं। मैं आपसे वादा करूंगा कि ये मेरा आखिरी बार नहीं है। लोगों के बीच में मुझे अच्छा लग रहा है। मैं सबसे मिलना चाह रहा हूं, यहीं मेरा लक्ष्य है। लेकिन जब उनसे राजनीति से जुड़ा सवाल किया गया तो वे सवाल को टालते हुए आगे बढ़ गए।
कांग्रेस ने बताया प्राइवेट कंपनी
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि यह सब प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के लोग है। चालू पिताजी से हुए, अभी पुत्र के साथ है और अब पुत्र के पुत्र के साथ राजनीति जमावट करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह सब प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के लोग है….
चालू पिताजी से हुए , अभी पुत्र के साथ है और अब पुत्र के पुत्र के साथ राजनीति जमावट करने की तैयारी कर रहे है… pic.twitter.com/qaHlqmWcQi
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 29, 2021
MP: सिंधिया के बेटे महाआर्यमन की राजनीति में होगी एंट्री?, जन्मदिन पर दिया संकेत
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube